मुजफ्फरनगर (उप्र), 10 नवंबर (भाषा) मुजफ्फरनगर जिले के खतौली थाना क्षेत्र के एक गांव में कथित तौर पर प्रेम प्रसंग के चलते एक युवती की झूठी शान की खातिर हत्या करने के मामले में पुलिस ने उसके मामा और उसके (मामा के) बेटे को गिरफ्तार किया है। पुलिस के एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।
पुलिस अधीक्षक (शहर) सत्यनारायण प्रजापत ने बताया कि मामले में पुलिस ने दो आरोपियों, मृतका के मामा भरतवीर और उसके बेटे मुकुल को गिरफ्तार किया है जबकि उसका दूसरा बेटा फरार है।
प्रजापत ने बताया कि आरोपियों ने 27 वर्षीय हिमांशी की हत्या करने का अपराध कबूल कर लिया है। उनके मुताबिक, आरोपियों ने बताया कि हिमांशी ने परिवार की इच्छा के खिलाफ अपने प्रेमी विनीत कुमार से शादी की थी जिस वजह से उसकी हत्या की गई।
प्रजापत ने रविवार को यहां पत्रकारों को बताया कि पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त एक पिस्तौल भी बरामद कर ली है।
उन्होंने बताया कि विनीत कुमार से हिमांशी ने पिछले 10 अक्टूबर को प्रेम विवाह किया था और 12 नवंबर को पारंपरिक तरीके से शादी करने का फैसला किया था, लेकिन उसके मामा भरत वीर और उसके दो बेटों ने इस रिश्ते का विरोध किया। हिमांशी को उसके मामा और उसके दो बेटों ने गोली मार दी थी।
इसके पहले प्रजापत ने शुक्रवार को संवाददाताओं को बताया था कि खतौली थाना क्षेत्र के रसूलपुर गांव में प्रेम प्रसंग के चलते झूठी शान की खातिर एक युवती की उसके परिजनों ने गोली मारकर हत्या कर दी।
प्रजापत ने बताया था कि हिमांशी का शव एक लावारिस कार में से मिला था।
उनके मुताबिक, हिमांशी अपने पिता के निधन के बाद अपनी मां के साथ मामा के घर में रह रही थी।
ग्रामीणों के अनुसार, हिमांशी 28 वर्षीय युवक से प्रेम करती थी, जिसका उसके मामा और उसके दो बेटों सहित उसके परिवार के सदस्यों ने विरोध किया।
भाषा सं आनन्द नोमान
नोमान
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
आगरा में नकली घी बनाने वाली फैक्टरी पर छापा, 18…
16 hours agoउप्र : मां और चार बहनों की हत्या मामले में…
17 hours ago