Muzaffarnagar Teacher Video

Muzaffarnagar School Video: स्कूल में छात्र की पिटाई के मामले में आया बिलकुल नया मोड़,जान के चौंक जाएंगेआप, देखें वीडियो

teacher Muzaffarnagar School Video: उनका कहना है कि शिक्षिका ने कोई मुस्लिम विरोधी टिप्पणी नहीं की और वह उन मुस्लिम महिलाओं के बारे में शिकायत कर रही थीं जो अपने बच्चों की पढ़ाई की परवाह नहीं करतीं।

Edited By :  
Modified Date: August 26, 2023 / 04:07 PM IST
,
Published Date: August 26, 2023 3:48 pm IST

Muzaffarnagar Police: मुजफ्फरनगर में महिला टीचर द्वारा छात्र कि पिटाई मामले में पुलिस ने आरोपी टीचर के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है, पिता की तहरीर पर मंसूरपुर थाने में केस दर्ज किया गया है। हालाकि इस मामले में अब नया मोड़ सामने आ गया है। इस मामले में एक युवका का वीडियो वायरल हो रहा था, कहा जा रहा है कि यह लड़का नदीम उस बच्चे का चचेरा भाई है और वही लड़का है जिसने वीडियो रिकॉर्ड किया था। उनका कहना है कि शिक्षिका ने कोई मुस्लिम विरोधी टिप्पणी नहीं की और वह उन मुस्लिम महिलाओं के बारे में शिकायत कर रही थीं जो अपने बच्चों की पढ़ाई की परवाह नहीं करतीं।

Muzaffarnagar Teacher Video: मुजफ्फरनगर में एक स्कूल में मुस्लिम बच्चे की पिटाई में पुलिस प्रशासन एक्शन में आ गया है। इस मामले में मंसूरपुर थाने में आरोपी टीचर तृत्पा त्यागी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। पीड़ित पिता की तहरीर पर आरोप टीचर के खिलाफ धारा 323, 504 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पीड़ित पिता ने इस मामले में पहले समझौता होने की बात कही थी, लेकिन ये वीडियो वायरल होने के बाद तमाम राजनीतिक दलों की ओर से इस पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की गई, जिसके बाद पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। बच्चे की गलती इतनी थी कि वो पहाड़ा याद करके नहीं आया था।

वायरल वीडियो थानाक्षेत्र मंसूरपुर के गांव खुब्बापुर के स्कूल का है जो 24 अगस्त का बताया जा रहा है, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि टीचर क्लास में एक बच्चे को बाकी बच्चों से थप्पड़ लगवा रही है। बच्चे एक-एक करके बारी-बारी से उठकर आते हैं वहां खड़े एक बच्चे को थप्पड़ मारते हैं, इतना ही नहीं टीचर बाकी बच्चों से ये तक कह रही है कि जोर से थप्पड़ क्यों नहीं मार रहे, दावा किया जा रहा है कि जिस बच्चे को पीटा जा रहा है वो मुस्लिम है।

वीडियो वायरल होने के बाद हुआ एक्शन

बच्चे की पिटाई के दौरान महिला टीचर एक धार्मिक टिप्पणी भी करते हुए दिखाई देती है और छात्रों से उसे जोर से मारने को कहती है, वहीं घटना के बाद बच्चे के पिता ने उसे स्कूल से निकालवा लिया और टीचर से समझौता होने की बात भी कही, पिता ने पहले कहा था कि वो शिक्षिका के खिलाफ शिकायत दर्ज नहीं कराना चाहते इसलिए उन्होंने जो फीस स्कूल को दी थी उसे वापस लेकर बच्चे का नाम स्कूल से कटवा दिया है, लेकिन वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस प्रशासन एक्शन में आया और अब पिता की तहरीर पर शिक्षिका के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है।

घटना के बाद सियासत हाई

इस वीडियो के सामने आने के बाद सियासत तेज हो गई है, कांग्रेस नेता राहुल गांधी, सपा नेता अखिलेश यादव और जयंत चौधरी समेत तमाम विपक्षी दलों के नेताओं ने इस घटना पर सवाल उठाए हैं, अखिलेश यादव ने कहा कि “भाजपा सरकार ये वीडियो G20 की मीटिंग में दिखाकर साबित करे कि उसका नफ़रती एजेंडा किस प्रकार तरह से सही है, ऐसी टीचर शिक्षक समाज पर धब्बा है”

read more: Viral Video : टॉयलेट सीट से आ रहीं थी डरावनी आवाजें, ढक्कन हटाते ही शख्स के उड़े होश, वीडियो हुआ वायरल

read more:  MP Weather Update: मानसून सिस्टम कमजोर पड़ने से रुका झमाझम का दौर, बढ़ेगा पारा, जानें आने वाले दिनों का हाल