Watch Video: युवक को घसीटकर लाए कांग्रेस पार्षद, फिर पकड़वाया पैर, पत्नी से मंगवाई माफी | Muslim Congress Leader Misbehave with Boy

Watch Video: युवक को घसीटकर लाए कांग्रेस पार्षद, फिर पकड़वाया पैर, पत्नी से मंगवाई माफी

युवक के घसीटकर लाए कांग्रेस पार्षद, फिर पकड़वाया पैर, पत्नी से मंगवाई माफी! Muslim Congress Leader Misbehave

Edited By :  
Modified Date: September 1, 2023 / 04:47 PM IST
,
Published Date: September 1, 2023 3:07 pm IST

सादिक सिद्दीकी, मुरादबाद: Muslim Congress Leader Misbehave उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में कांग्रेस के उत्तर प्रदेश अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के सचिव की दबंगई दिखाती वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में नज़र आ रहे कांग्रेस नेता अफ़सर अंसारी फरमान नाम के युवक को दंबगो की तरह कॉलर से पड़कर जबरन घसीटते हुए अपने घर लेकर जा रहा है। हैरानी की बात ये है कि दबंग कांग्रेस नेता अफ़सर अंसारी की इस हतकत पर किसी ने कुछ बोलने तक की हिम्मत नहीं दिखई।

Read More: India vs Pakistan Asia Cup 2023: एशिया कप में कहर बरपाएंगे ये 6 खिलाड़ी, अपनी शानदार गेंदबाजी से सबसे छुड़ा देंगे छक्के…

Muslim Congress Leader Misbehave दूसरी वायरल वीडियो में अफसर अंसारी की पार्षद पत्नी शाहीन अंसारी का कार्यालय नजर आ रहा है। शाहीन अंसारी मुरादाबाद नगर निगम के वार्ड 52 की मौजूदा कांग्रेस की पार्षद हैं। वायरल वीडियो में पार्षद के कार्यालय में काफी लोग बैठे हुए नज़र आ रहे हैं, फिर एक वसीम नाम का व्यक्ति जोर से कहता है कि पहले पैर पकड़े हैं, अब दोबारा फिर पैर पकड़ो।

Read More: India vs Pakistan Asia Cup 2023: एशिया कप में कहर बरपाएंगे ये 6 खिलाड़ी, अपनी शानदार गेंदबाजी से सबसे छुड़ा देंगे छक्के…

वहीं, वसीम ने अपनी इस पूरी हरकत का पास खड़े एक युवक को वीडियो बनाने के लिए भी कहा। इस दौरान दबंग कांग्रेस नेता अफ़सर अंसारी सर पर टोपी लगाकर किसी शहंशाह की तरह दोनों हाथ कमर पर बांध के खड़ा हुआ नजर आ रहा है। वहीं, डरे सहमे युवक को जबरन पैर पकड़ाते हुए भी देखा जा सकता है। दंबग नेता ने अपनी पत्नी का भी पैर पकड़वाया है।

Read More: Balrampur News: कपड़े दुकान में लगी भीषण आग, करीब 5 लाख से ऊपर के कपड़े जलकर हुए खाक

इतना सब कुछ होने के बाद भी दबंगई दिखाने वाले कांग्रेस नेता और उनके परिवार वालों का मन नहीं भरा तो उन्होंने वहां बैठे अन्य लोगों के भी अलग-अलग रिश्ते जोड़कर युवक से कहा कि उनके भी पैर पकड़ो। दबंग कोंग्रेस नेता ने इलाक़े में दबंगई दिखाने के लिएं पैर पकड़ने वाले युवक की इस पूरी घटना की वीडियो रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दी।

Read More: INDIA alliance meeting: पीएम मोदी डर गए इसलिए कर रहे ऐसा काम, INDIA गठबंधन की बैठक के दौरान खरगे का बड़ा बयान

सोशल मीडिया पर कांग्रेस नेता की पैर पड़कर युवक से माफी मंगवाने वाली वीडियो वायरल होने के बाद मुस्लिम समुदाय के लोग कांग्रेस नेता पर हमलावर हो गए और कांग्रेस नेता को सलाह देने लगे कि वो जाकर माफ़ी मांगे और अल्लाह से तोबा करें। वहीं कांग्रेस पार्षद शाहीन अंसारी के पति अफसर अंसारी का कहना है कि वह आपस में रिश्तेदार हैं और युवक फरमान ने कुछ बदतमीजी की थी, जिसके बाद उससे माफी मंगवा ली गई थी। लेकिन पैर पकड़ने वाली बात पर कांग्रेस नेता ने साफ कहा कि उसने तो पैर पकड़ने से मना किया था, लेकिन लोगों ने जबरदस्ती पैर पकड़वाया हैं।

 

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

 
Flowers