Murder of student returning from coaching, people take out candle march in protest

कोचिंग से लौट रही छात्र की हत्या, विरोध में लोगों ने निकाला कैंडल मार्च, पांच नामजद समेत 35 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

कोचिंग से लौट रही छात्र की हत्या, विरोध में लोगों ने निकाला कैंडल मार्चः Murder of student returning from coaching, people take out candle march in protest

Edited By :  
Modified Date: January 23, 2023 / 02:02 PM IST
,
Published Date: January 23, 2023 1:12 pm IST

भदोहीः उत्तर प्रदेश के भदोही जिले के सुरयावा थाना क्षेत्र में एक किशोरी की गोली मारकर हत्या किए जाने के विरोध में कैंडल मार्च निकालकर धरना-प्रदर्शन और रास्‍ता जाम करने के मामले में पांच नामजद समेत कुल 35 प्रदर्शनकारियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी। पुलिस के अनुसार, मार्च और धरना-प्रदर्शन की वीडियोग्राफ़ी और फोटो के आधार पर आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी।

Read More : पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के पूर्व चीफ ने की शुभमन गिल की जमकर तारीफ, कहा ‘छोटा रोहित नजर आता है गिल में’

उल्लेखनीय है कि सुरयावा थाना क्षेत्र में बुधवार देर शाम प्रेम-प्रसंग के कारण कोचिंग से घर लौट रही लड़की को एक युवक ने कथित रूप से गोली मार दी थी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई थी। पुलिस के मुताबिक, कांतीराम पुर गांव निवासी सुनील बिंद की 15 साल की बेटी अपनी चचेरी बहन के साथ कोचिंग से रात करीब आठ बजे घर लौट रही थी, तभी रास्ते में सूनसान जगह पर पहले से घात लगाकर बैठे ऊंज थाना क्षेत्र के मीनापुर गांव निवासी अरविंद विश्वकर्मा (22) ने अचानक उसकी कनपटी पर गोली मार दी। पुलिस ने बताया कि गोली लगने से किशोरी की मौके पर ही मौत हो गई।

Read More : डीपनेक आउटफिट में एक्ट्रेस ने लूटी महफिल, वीडियो देख डोल उठा फैंस का मन 

ऊंज थाना प्रभारी छोटक यादव ने सोमवार को बताया कि इस मामले में अरविंद और उसके बड़े भाई सुनील को पुलिस ने 12 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया था। उन्‍होंने कहा कि आरोपी के खिलाफ यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण (पॉक्सो) अधिनियम के तहत मामला दर्ज करने की मांग और घटना में और लोगों के शामिल होने के दावे को लेकर दीपेश बिंद, प्रेम शंकर बिंद, राकेश बिंद, डॉक्टर बिंद और छोटू बिंद समेत करीब 35 लोगों ने शनिवार रात कैंडल मार्च निकालते हुए वहीदा-सुरयावा मार्ग पर अइनच नहर पुलिया के पास रास्ता जाम कर दिया था।

Read More : 14 वोटों से हार गया था प्रत्याशी, रंजिश में 10 साल के बच्चे की हत्या, आधी रात को खेत में मिला शव 

यादव के मुताबिक, हल्के के उपनिरीक्षक रमाकांत यादव ने इस संबंध में भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 341 और 141 के तहत पांच नामजद समेत 35 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया। उन्होंने कहा कि मामले में आगे की कार्रवाई पहचान के आधार पर जाएगी।

Follow Us

Follow us on your favorite platform:

 
Flowers