Mukhtar Ansari News: मुख़्तार अंसारी के मुरीद हुए UP के दो पुलिस सिपाही.. एक ने बताया मसीहा तो दूसरे ने मौत पर जताया शक.. नप गए दोनों

  •  
  • Publish Date - April 3, 2024 / 11:23 AM IST,
    Updated On - April 3, 2024 / 01:12 PM IST

लखनऊ: माफिया से राजनेता बने दिवंगत पूर्व विधायक मुख्तार अंसारी के पक्ष में टिप्पणी पोस्ट करने के आरोप में राजधानी लखनऊ और चंदौली जिलों में तैनात पुलिस के दो सिपाहियों के खिलाफ कार्रवाई की गई है। (Muktar Ansari ki maut kaise hui) लखनऊ में बख्शी का तालाब थाने में तैनात सिपाही फैयाज खान ने रविवार को अपने व्हाट्सएप स्टेटस पर अंसारी की हिमायत में कुछ टिप्पणियां की थीं और विगत 28 मार्च को हुई उसकी मौत के कारणों को लेकर संदेह भी जताया था। फैयाज की पोस्ट वायरल होने के बाद स्थानीय अधिकारियों ने उसके खिलाफ कार्रवाई करते हुए उसे मौजूदा तैनाती से हटाकर पुलिस लाइन भेज दिया।

Dr Charan Das Mahant News: PM मोदी का सिर फोड़ने वाले बयान पर मचेगा बवाल!.. भड़की BJP, आज करेगी चुनाव आयोग से शिकायत..

एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘आदर्श आचार संहिता लागू होने के कारण फैयाज के निलंबन के लिए चुनाव आयोग से अनुमति मांगी गई है।’ उधर, चंदौली में पुलिस लाइन में तैनात एक अन्य कांस्टेबल आफताब आलम ने अपने फेसबुक अकाउंट पर अंसारी के पक्ष में लिखा और उसे ‘मसीहा’ करार दिया। चंदौली के अपर पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार सिंह ने बताया कि सिपाही आफताब आलम ने ऐसा करके प्रदेश पुलिस की सोशल मीडिया नीति और राज्य सरकार के आचरण नियमों का उल्लंघन किया है। इस वजह से उसे पुलिस अधीक्षक ने निलंबित कर दिया है और उसके खिलाफ विभागीय कार्रवाई भी शुरू की गई है।

Cartoon War BJP-Congress: ‘शिव डहरिया का मर्ज, डॉक्टर का इलाज’.. BJP ने फिर जारी किया कांग्रेस उम्मीदवार पर कार्टून..

बांदा जेल में बंद अंसारी की गत 28 मार्च को बांदा मेडिकल कॉलेज में हृदय गति रुकने से मौत हो गई थी।(Muktar Ansari ki maut kaise hui) अंसारी के परिवार के सदस्यों ने उसकी मौत के कारणों पर संदेह जताते हुए दावा किया था कि उसे जेल के अंदर ‘धीमा जहर’ दिया गया था। हालांकि प्रशासन ने इस आरोप को गलत बताया है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
Follow the IBC24 News channel on WhatsApp