बलिया : two youths died in road accident : जिले के हल्दी थाना क्षेत्र के बादिलपुर मोड़ पर गुरूवार की शाम मोटरसाइकिल और पिकअप में हुई टक्कर में दो युवकों की मौत हो गई जबकि दो अन्य युवक घायल हो गए। पुलिस ने इसकी जानकारी दी।
यह भी पढ़ें : भगवान विष्णु के प्रमुख दस अवतार, दर्शन मात्र से होगी हर मनोकामना पूर्ण
two youths died in road accident : पुलिस के अनुसार, बाइक और पिकअप की टक्कर में दुपहिया सवार सुनील यादव (30), सोनू (28), योगेन्द्र यादव (27) और दीपक यादव (22) गम्भीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहां चिकित्सकों ने सुनील यादव व योगेन्द्र यादव को मृत घोषित कर दिया।
two youths died in road accident : थाना प्रभारी सुनील सिंह ने बताया कि घायलों में से एक की गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे वाराणसी ले जाया गया है। पुलिस ने दोनों शवों को अपने कब्जे में ले लिया है। पुलिस पिकअप वाहन के चालक की तलाश कर रही है।
भाजपा के दलित नेता ने अपनी ही पार्टी के विधायक…
7 hours agoबरेली में पति की हत्या की दोषी पत्नी को आजीवन…
7 hours ago