अमेठी में दो मोटरसाइकिल की टक्कर में मां-बेटे की मौत, तीन अन्य घायल |

अमेठी में दो मोटरसाइकिल की टक्कर में मां-बेटे की मौत, तीन अन्य घायल

अमेठी में दो मोटरसाइकिल की टक्कर में मां-बेटे की मौत, तीन अन्य घायल

Edited By :  
Modified Date: January 17, 2025 / 07:12 PM IST
,
Published Date: January 17, 2025 7:12 pm IST

अमेठी (उप्र), 17 जनवरी (भाषा) अमेठी जिले के मुंशीगंज थाना क्षेत्र में शुक्रवार को दो मोटर साइकिल की आमने-सामने की टक्कर में मां-बेटे की मौत हो गयी और तीन अन्य घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस के अनुसार, मुंशीगंज थाने के परितोष चौकी क्षेत्र के जामो भादर चौराहे पर शुक्रवार दोपहर बाद दो बाइक में आमने-सामने की टक्कर हो गई। एक बाइक पर तीन युवक सवार थे, जबकि दूसरी पर मां-बेटे सहित दो लोग सवार थे।

तेज टक्कर से पहली बाइक पर सवार सुलतानपुर के लंभुआ थाना क्षेत्र के विवेक कुमार निषाद, मनीष कुमार श्रीवास्तव और अंकित कुमार सरोज तथा दूसरी बाइक पर सवार मुसाफिरखाना क्षेत्र के राकेश कुमार और उसकी मां घुटुरा गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें इलाज के जिला अस्पताल सुलतानपुर ले जाया गया।

पुलिस चौकी प्रभारी संजय सिंह ने बताया कि सुलतानपुर जिला अस्पताल में इलाज के दौरान मुसाफिरखाना कोतवाली क्षेत्र के समसेरिया गांव के निवासी राकेश कुमार (23) और उसकी मां घुटुरा (45) की मौत हो गयी तथा गंभीर रूप से घायल मनीष कुमार श्रीवास्तव को ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर किया गया। मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया है।

भाषा सं आनन्द संतोष

संतोष

Follow Us

Follow us on your favorite platform:

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers