Mother-in-law and sister-in-law beaten up for not booking AC room

महिला की डिलीवरी के समय बुक नहीं कराया AC रूम, मायके वालों ने सास और ननंद की कर दी जमकर पिटाई

Mother-in-law and sister-in-law beaten up for not booking AC room इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है।

Edited By :  
Modified Date: July 5, 2023 / 12:10 PM IST
,
Published Date: July 5, 2023 12:10 pm IST

Mother-in-law and sister-in-law beaten up: बाराबंकी। उत्तर प्रदेश के बाराबंकी का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक महिला की डिलीवरी के बाद उसके मायके पक्ष के लोगों की दबंगई दिख रही है। जानकारी के मुताबिक ससुराल वालों ने महिला की डिलीवरी एक निजी अस्पताल में कराई गई। डिलीवरी के बाद ससुराल वालों ने AC का कोई कमरा नहीं लिया।

Read more: मुकेश अंबानी की लगी लॉटरी, अमीरो के टॉप-10 लिस्ट में हो सकते हैं शामिल, जानिए कितनी बढ़ी नेटवर्थ

AC में कमरा न लेने से मौके पर पहुंचे मायके पक्ष के लोग इतने नाराज हो गए कि उन्होंने दबंगई दिखाते हुए महिला समेत ससुर और उसकी ननद की पिटाई कर दी। बीच सड़क पर हुई इस मारपीट का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। घटना के बाद ससुराल पक्ष के लोगों ने मायके पक्ष के लोगों के खिलाफ कार्रवाई को लेकर पुलिस को शिकायत दी है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।

मायके वालों की दबंगई

पूरा मामला नगर कोतवाली क्षेत्र के सिविल लाइंस इलाके में स्थित एक निजी नर्सिंग होम का है, जहां से मारपीट का यह पूरा वीडियो वायरल हो रहा है। नगर कोतवाली क्षेत्र के आवास विकास कॉलोनी निवासी रामकुमार ने पुलिस को बताया है कि उसके बेटे की शादी फैजुल्लागंज थाना अलीगंज जिला लखनऊ से हुई थी। बहू की डिलीवरी के चलते उन्होंने बहू को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया था। जहां बहू ने ऑपरेशन से बेटी को जन्म दिया तो अस्पताल में जो भी खर्च हुआ वह दे दिया।

Read more: 8 जुलाई को सीएम भूपेश का अंबिकापुर दौरा, बूथ चलो अभियान में होंगे शामिल, मेडिकल कॉलेज भवन और इंडोर स्टेडियम का करेंगे उद्घाटन 

पीड़ित ने की कार्रवाई की मांग

राम कुमार ने बताया कि आज मायके पक्ष के लोग बहू को देखने अस्पताल आए थे, उस वक्त उनकी पत्नी और उनकी दोनों बेटियां भी अस्पताल में मौजूद थीं। इसी बीच मायके पक्ष के लोग एसी रूम बुक न कराने को लेकर गाली-गलौज करने लगे। जब उसने मना किया तो उन लोगों ने उसे, उसकी पत्नी और दोनों बेटियों को जमकर पीटा, जिससे सभी गंभीर रूप से घायल हो गये। घटना के बाद पीड़ित रामकुमार ने नगर कोतवाली पुलिस को तहरीर देते हुए आरोपी के मायके पक्ष के लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

 
Flowers