सुलतानपुर के निजी अस्पताल में प्रसव के बाद मां-बच्चे की मौत, पुलिस कार्रवाई में जुटी |

सुलतानपुर के निजी अस्पताल में प्रसव के बाद मां-बच्चे की मौत, पुलिस कार्रवाई में जुटी

सुलतानपुर के निजी अस्पताल में प्रसव के बाद मां-बच्चे की मौत, पुलिस कार्रवाई में जुटी

:   Modified Date:  November 9, 2024 / 11:44 PM IST, Published Date : November 9, 2024/11:44 pm IST

सुलतानपुर (उप्र) नौ नवंबर (भाषा) सुलतानपुर जिले के बल्दीराय थाना क्षेत्र के एक निजी अस्पताल में शनिवार को प्रसव के लिए कथित तौर पर ऑपरेशन किये जाने के बाद एक प्रसूता और उसके बच्चे की मौत हो गयी। घटना के बाद परिजनों ने हंगामा किया और पुलिस में शिकायत पर देकर चिकित्सकों पर लापरवाही का आरोप लगाया है। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।

बल्दीराय थाना प्रभारी धीरज कुमार ने बताया कि लोहारिया गांव निवासी संतराम पासी की पत्‍नी यशोदा (35) को शनिवार को प्रसव पीड़ा होने पर परिवार वालों ने शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया था।

शिकायत में पति संतराम का आरोप है कि चिकित्सकों ने खून की कमी बताकर खून लाने के लिए भेजा और इस बीच बिना उनकी सहमति के पत्‍नी का ऑपरेशन कर दिया।

पति ने दावा किया कि ऑपरेशन के दौरान ही जच्चा और बच्चा की मौत हो गयी, लेकिन चिकित्सकों ने इसकी जानकारी नहीं दी और महिला की हालत गंभीर बताकर रेफर कर दिया।

इसमें कहा गया कि जब एंबुलेंस से प्रसुता को ले जाने की तैयारी शुरू की गयी तो देखा गया कि दोनों की मौत हो चुकी है। इस घटना के बाद परिजनों ने हंगामा किया। इस दौरान अस्पताल मालिक और चिकित्सक अस्पताल से भाग गए।

भाषा सं आनन्द खारी

खारी

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)