फतेहपुर : फतेहपुर जिले के थरियांव थाना क्षेत्र में बृहस्पतिवार को दिल्ली-हावड़ा रेल लाइन पर ट्रेन से गिरकर एक महिला और उसके दो बच्चों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि महिला पति से विवाद के बाद लखनऊ से बिहार अपने मायके जा रही थी।
थरियांव थाना प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) अमर सिंह रघुवंशी ने बताया कि रामपुर-इमादपुर गांव के रहने वाले पप्पू की सूचना पर पुलिस ने बृहस्पतिवार को रसूलाबाद गांव के नजदीक रेल पटरी से एक महिला और दो बच्चों के शव बरामद किये।
Read more : शहीदे आजम भगत सिंह के गांव में शपथ लेंगे भगवंत मान, सीएम चन्नी कल राज्यपाल को सौपेंगे इस्तीफा
एसएचओ ने बताया कि शवों की पहचान लखनऊ जिले के मड़िहान गांव निवासी रितु देवी (35) और उसके बेटे सागर (छह) और बेटी रोशनी (आठ माह) के तौर पर की गई है। उन्होंने बताया कि शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।
Read more : ‘पंजा’बाय-बाय…स्वागत है ‘आप’का, पंजाब के सभी सीटों का रिजल्ट जारी, 117 में से 92 पर आप का कब्जा
उन्होंने बताया कि प्रथमदृष्टया ट्रेन से नीचे गिरने की वजह से तीनों की मौत होना प्रतीत होता है। उन्होंने बताया कि मामले की जांच आरंभ कर दी गयी है।
उप्र : भदोही के भाजपा सांसद की कथित दावत में…
57 mins agoउप्र : इटावा के सरकारी स्कूल में एक व्यक्ति का…
2 hours ago