More than 70 people fell ill after eating Rasgulla at a wedding

शादी समारोह में रसगुल्ला खाना पड़ा महंगा, सुबह तक अस्पताल में मिले 70 से ज्यादा लोग, मचा हड़कंप

More than 70 people fell ill after eating Rasgulla at a wedding

Edited By :  
Modified Date: May 24, 2023 / 05:13 PM IST
,
Published Date: May 24, 2023 4:43 pm IST

कन्नौजः उत्तर प्रदेश के कन्‍नौज जिले के सदर कोतवाली क्षेत्र में शादी समारोह में परोसे गए दूषित रसगुल्ले खाने से करीब 70 लोग बीमार हो गए। उपजिलाधिकारी गरिमा सिंह ने बुधवार को बताया कि सदर कोतवाली क्षेत्र के मधरपुर गांव में मंगलवार शाम को शादी के खाने में कथित रूप से रसगुल्‍ला खाने के बाद करीब 70 लोगों को उल्टी और दस्त की शिकायत होने लगी।

Read More : चिलचिलाती धूप से मिलेगी राहत, प्रदेश में बादलों ने डाला डेरा, नौतपे में भीगेगा प्रदेश, यहां देखें मौसम का हाल 

उन्होंने कहा कि हालत बिगड़ने पर इरफान खान (48), शाजिया (सात), रियाजुद्दीन (55), आरजू (एक), अजरा (पांच), शिफा (चार), यूसुफ (दो) और सुल्तान (52) को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जिला अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक (सीएमएस) शक्ति बसु ने बताया कि भर्ती कराए गए सभी मरीजों की हालत स्थिर है और उनका इलाज किया जा रहा है।

Read More : Bhilai news : दो पक्षों में खूनी संघर्ष, जमकर चले लाठी-डंडे, सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ वायरल 

 
Flowers