मुरादाबाद: उत्तराखंड के सदन में सीएम पुष्कर सिंह धामी सरकार द्वारा पेश किये गए सामान नागरिक संहिता कानून यानी यूसीसी के खिलाफ मुस्लिम संगठनों का विरोध बढ़ता जा रहा हैं। कल यानि मंगलवार को सपा संसद एसटी हसन ने इस कानून का खुलकर विरोध किया था और कहा था कि वह कुरआन और शरीयत से इतर किसी कानून को नहीं मानेंगे तो वही आज जमीयत उलेमा-ए-हिन्द के लीगल एडवाइजर काब रशीदी ने भी आपत्ति जाहिर की हैं।
अपने जारी किये गए वीडियों सन्देश में काब रशीदी ने सीएए कानून को लेकर कहा कि स्वामी विवेकानंद के विचारों को इग्नोर करके कानून शक्ल में देश में CAA प्रजेंट करने जा रही है। उन्होंने धर्म के आधार पर कानून बनाये जाने पर भी अपनी आपत्ति दर्ज कराई हैं।
उप्र : बस और ट्रक की टक्कर में बस परिचालक…
1 hour agoमेरठ में एक ही परिवार के पांच सदस्यों की हत्या…
2 hours ago