Moradabad Lok Sabha Seat: सपा में हाई वोल्टेज ड्रामा जारी, टिकट कटने की चर्चा के बीच नॉमिनेशन कराने कलेक्ट्रेट पहुंची रुचि वीरा... | Moradabad Lok Sabha Seat

Moradabad Lok Sabha Seat: सपा में हाई वोल्टेज ड्रामा जारी, टिकट कटने की चर्चा के बीच नॉमिनेशन कराने कलेक्ट्रेट पहुंची रुचि वीरा…

Moradabad Lok Sabha Seat: सपा में हाई वोल्टेज ड्रामा जारी, टिकट कटने की चर्चा के बीच नॉमिनेशन कराने कलेक्ट्रेट पहुंची रुचि वीरा

Edited By :  
Modified Date: March 27, 2024 / 01:42 PM IST
,
Published Date: March 27, 2024 1:42 pm IST

Moradabad Lok Sabha Seat: मुरादाबाद। लोकसभा चुनाव की तारीख जैसे जैसे नजदीक आ रही है, वैसे ही सियासत में उबाल देखा जा रहा है। दूसरी ओर अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद से सियासत में भूचाल सा आ गया है। वहीं एक ओर उत्तर प्रदेश की राजनीति में भी हलचलें कम नहीं हो रही हैं। समाजवादी पार्टी में मुरादाबाद सीट को लेकर लगातार असमंजस बना हुआ है। मुरादाबाद में समाजवादी पार्टी में हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिल रहा है। बता दें कि टिकट कटने की चर्चा के बीच रुचि वीरा अचानक कलेक्ट्रेट पहुंचकर नामांकन दाखिल कर दिया। उन्होंने समाजवादी पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी के तौर पर सिंबल लेटर के साथ नामांकन दाखिल किया है।

Read more: बेटे-बहू की ऐसी हरकत देख दहल उठेगा दिल, बुजुर्ग मां के साथ घिनौनी करतूत से गुस्से में राजधानी 

Moradabad Lok Sabha Seat: बुधवार सुबह उनका टिकट काट दिया गया था और एसटी हसन को लड़ाने की बात कही गई थी, लेकिन इसी बीच रुचि वीरा ने खेल बदल दिया। जानकारी के मुताबिक मगंलवार को एसटी हसन भी नामांकन पत्र दाखिल कर चुके हैं। इस पूरे प्रकरण पर समाजवादी पार्टी की तरफ से अभी खामोशी है कौन है उनका असली प्रत्याशी इसको लेकर पार्टी में चुप्पी कायम है। रुचि वीरा को सिंबल कैसे मिला इसको लेकर भी सवाल उठ रहे हैं।

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

 

 
Flowers