moradabad cow slaughter incident News : मुरादाबाद। उत्तरप्रदेश के मुरादाबाद से एक बड़ी खबर सामने आई है। जहां पुलिस ने गौकशी के मामलों को लेकर बड़ा खुलासा किया है। बुधवार को बजरंग दल के दो प्रमुख पदाधिकारियों की गिरफ्तारी के बाद छजलैट थाने का घेराव करके संगठन के पदाधिकारियों ने प्रदर्शन भी किया था। अब इस मामले पर पुलिस अधिकारी का एक बयान सामने आया है। बता दें कि ये पूरा मामला ये मामला छजलैट क्षेत्र का है।
read more : BudgetWithIBC24 : अंतरिम बजट पेश होने के बाद पीएम मोदी का संबोधन, इन बातों का किया जिक्र
moradabad cow slaughter incident News : दरअसल थाना प्रभारी को हटवाने के लिए बजरंग दल के पदाधिकारियों ने ही गोकशी की घटनाओं को अंजाम दिलाया था। दबाव बनाने के लिए समर्थकों के साथ थाने का भी घेराव भी करते रहे। इस मामले में पुलिस ने बजरंग दल के जिला प्रमुख सुमित विश्नोई उर्फ मोनू सहित चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। कोर्ट में पेश करने के बाद सभी को जेल भेज दिया गया। वहीं दूसरी ओर आरोपियों से साठगांठ में छजलैट थाने के दरोगा को भी सस्पेंड किया गया है। एसएसपी ने विभागीय जांच के भी निर्देश दिए हैं।
पुलिस ने जांच के बाद इस मामले में चेतरामपुर गांव निवासी शहाबुद्दीन को गिरफ्तार किया। पूछताछ में उसने बताया कि कांठ थाना क्षेत्र के रसूलपुर छज्जूपुर गांव निवासी सुमित विश्नोई उर्फ मोनू बजरंग दल का जिला प्रमुख है। कुछ दिन पहले वह अपने साथी रमन चौधरी निवासी खानपुर मुजफ्फरपुर छजलैट, राजीव चौधरी निवासी चक पचोकरा छजलैट के साथ मिला था। आरोपियों ने कहा कि छजलैट थाना प्रभारी उनकी बात नहीं मानते हैं। लिहाजा उन्हें हटाने के लिए गोकशी की घटनाएं करनी होंगी।
आरोपियों ने बातचीत के बाद उसे दो हजार रुपये भी दिए। इसके बाद आरोपी शहाबुद्दीन ने अपने साथी नईम निवासी सिकरी छजलैट को वही रुपये देकर कांवड़ पथ पर गोवंशीय पशु के अवशेष रखवा दिए थे। इस घटना के बाद ही बजरंग दल के जिला प्रमुख सुमित विश्नोई उर्फ मोनू, प्रखंड अध्यक्ष राजीव चौधरी ने साथियों के साथ मिलकर छजलैट थाना प्रभारी को हटाने के लिए कांठ तहसील में विरोध प्रदर्शन किया था। प्रदर्शन के बाद भी कार्रवाई नहीं होने पर आरोपियों ने दोबारा से साजिश रची।
Moradabad: Bajrang Dal/VHP leaders had organized cow slaughter to get the SHO removed, four arrested.
Moradabad District Police arrested Bajrangdal District Chief Sumit Vishnoi alias Monu Bajrangi along with Raman Chaudhary, Rajeev Chaudhary, Shahabuddin for cow slaughter.… pic.twitter.com/3rqO0hRbMr
— Mohammed Zubair (@zoo_bear) February 1, 2024
कांग्रेस का भी वही हश्र होगा जो अनुच्छेद 370 और…
5 hours ago