Muslim girl married Hindu boy: मुरादाबाद। देश के अलग-अलग हिस्सों में प्यार और शादी के अजब-गजब मामला देखने को मिलता है। उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद से अनोखी शादी का मामला सामने आया है। जहां पर एक शिफा नाम की लड़की ने सनातन धर्म अपनाकर अपने प्रेमी के साथ सात फेरे ले लिए हैं। शिफा ने आर्य समाज मंदिर में अनमोल नाम के एक लड़के के साथ हिंदू रीति रिवाज से शादी रचा ली है।
युवती शिफा से संध्य बनी अमरोहा के रहने वाली है और अब वह अनमोल नाम के लड़के के साथ मुरादाबाद में रह रही है। दोनों की शादी से परिवार वाले खुश नहीं थे और ना ही उन दोनों के परिवार में कोई भी उनकी शादी के लिए राजी था। इसलिए दोनों ने शादी करने के लिए एक ट्रस्ट की मदद ली और उन्ही के द्वारा ही दोनों की एक मंदिर में शादी कराई गई।
Muslim girl married Hindu boy: आपको बता दे कि, दोनों लोगों की मुलाकात प्राईवेट नौकरी करते हुए कुछ सालों पहले हुई थी। फिर धीरे-धीरे दोनों की दोस्ती प्यार में बदल गई। इसके कुछ समय बाद अनमोल नाम के युवक ने गौ सेवा टस्ट के संचालक सचिन सक्सेना नाम के व्यक्ति मदद मांगी जिसके बाद ट्रस्ट ने रविवार को आर्य समाज मंदिर में हिंदू रीति रिवाज के अनुसार संध्या और अनमोल की शादी कराई। संध्या ने बताया कि वह अपनी मर्जी से हिंदू धर्म अपना रही है और वह शुरू से ही शाकाहारी है। उसको अपना धर्म बदलने में किसी भी तरीके की दिक्कत नहीं है।
No FAQs available.
सपा पल्लवी विधायक ने फिर किया मंत्री आशीष पटेल पर…
14 hours agoहेड कांस्टेबल पर रिश्वत के नोट बदलने का आरोप, अदालत…
19 hours ago