मतदान के एक दिन बाद यहां के भाजपा प्रत्याशी का निधन, पार्टी में शोक की लहर |BJP candidate Kunwar Sarvesh Singh passes away

मतदान के एक दिन बाद यहां के भाजपा प्रत्याशी का निधन, पार्टी में शोक की लहर

मतदान के एक दिन बाद यहां के भाजपा प्रत्याशी का निधन, पार्टी में शोक की लहर BJP candidate Kunwar Sarvesh Singh passes away

Edited By :  
Modified Date: April 20, 2024 / 08:33 PM IST
,
Published Date: April 20, 2024 8:15 pm IST

मुरादाबाद। लोकसभा चुनाव के बीच बीजोपी को एक बड़ा झटका लगा है। मुरादाबाद के बीजेपी प्रत्याशी कुंवर सर्वेश सिंह का निधन हो गया है। बीजेपी के जिला मीडिया प्रभारी संजय ढाका ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर इसकी जानकारी दी है।

Read more: दो रानियों के बीच फंस गए भूपेश बघेल! देवव्रत सिंह की पत्नी के सवालों से भागे पूर्व सीएम, बोले- मैं विभा सिंह को नहीं जानता 

मिली जानाकारी के अनुसार, बीजेपी प्रत्याशी कुंवर सर्वेश सिंह का दिल्ली के निजी अस्पताल में निधन हुआ है। बता दें कि कुंवर सर्वेश सिंह मुरादाबाद से बीजेपी के प्रत्याशी बनाए गए थे। वहीं, कल यानि 19 अप्रैल को ही इस सीट पर मतदान हुआ था। पेशे से बिजनेसमैन कुंवर सर्वेश कुमार को उत्तर प्रदेश के बाहुबली नेताओं में से एक माना जाता था।

बता दें कि कल पहले चरण के तहत उत्तर प्रदेश की 8 सीटों पर वोटिंग हुई थी। वहीं, राज्य में 57.54 प्रतिशत मतदान हुआ था। मुरादाबाद में करीब 60 फीसदी मतदान हुआ था, जबकि इसी सीट पर साल 2019 में 65.39 फीसदी वोटिंग हुई थी।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें- https://www.facebook.com/IBC24News

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

 
Flowers