Mohan Bhagwat reached Varanasi on a 5-day tour : वाराणसी। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ RSS प्रमुख मोहन भागवत अपने पांच दिवसीय दौरे पर मंगलवार को वाराणसी पहुंचे। संघ के सूत्रों के अनुसार भागवत का यह दौरा पूरी तरह से आध्यात्मिक है। संघ प्रमुख 22 जुलाई को वाराणसी के रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर में विश्व के प्रमुख मन्दिरों के सम्मेलन के उद्घाटन समारोह में शामिल होंगे।
read more : PM मोदी बोले – विपक्ष ने अपनी एक ही पहचान बना ली है, हमें गाली देना और नीचा दिखाना…
Mohan Bhagwat reached Varanasi on a 5-day tour : यह सम्मेलन 22 जुलाई से 24 जुलाई तक चलेगा जिसमें 26 देशों के 400 से अधिक मंदिरों के प्रमुख हिस्सा लेंगे। संघ प्रमुख 22 जुलाई उद्घाटन सत्र को संबोधित करेंगे।
सूत्रों के अनुसार संघ प्रमुख अपने पांच दिवसीय प्रवास के दौरान काशी और काशी के आसपास के मंदिरों और मठों के प्रमुखों से भेंट करेंगे। भागवत 19 जुलाई को गाजीपुर के हथियामठ और 20 जुलाई को मिर्जापुर स्थित सक्तेशगढ़ के स्वामी अड़गड़ानंद महाराज से मुलाकात करेंगे। वहीं, भागवत 21 जुलाई को मिर्जापुर के देवरहवा बाबा के आश्रम भी जाएंगे।
सपा पल्लवी विधायक ने फिर किया मंत्री आशीष पटेल पर…
13 hours agoहेड कांस्टेबल पर रिश्वत के नोट बदलने का आरोप, अदालत…
17 hours ago