लखनऊ हवाई अड्डे पर बम से बचाव के लिए हुई 'मॉक ड्रिल' |

लखनऊ हवाई अड्डे पर बम से बचाव के लिए हुई ‘मॉक ड्रिल’

लखनऊ हवाई अड्डे पर बम से बचाव के लिए हुई 'मॉक ड्रिल'

Edited By :  
Modified Date: December 19, 2024 / 08:50 PM IST
,
Published Date: December 19, 2024 8:50 pm IST

लखनऊ, 19 दिसंबर (भाषा) लखनऊ स्थित चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर बृहस्पतिवार को बम से बचाव के लिए ‘मॉक ड्रिल’ का आयोजन किया गया।

यहां जारी एक आधिकारिक बयान के मुताबिक टर्मिनल-3 पर यह ड्रिल हवाई अड्डे की आपदा प्रतिक्रिया प्रणाली और संकट के समय हितधारकों और एजेंसियों के साथ समन्वय का परीक्षण करने के लिए आयोजित की गई थी।

इस अभ्यास में एयरलाइंस, केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ), पुलिस, अस्पताल, दमकल विभाग और हवाई अड्डा बचाव दल तथा अग्निशमन टीम ने भी भाग लिया।

लखनऊ स्थित चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का प्रबंधन अदाणी एयरपोर्ट होल्डिंग्स लिमिटेड (एएएचएल) द्वारा किया जाता है। यह अदाणी एंटरप्राइजेज की एक सहायक कंपनी है।

भाषा

सलीम, रवि कांत रवि कांत

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)