मो. सद्दाम हुसैन, जालौनः Jalaun Bus Hijack उत्तर प्रदेश के जालौन से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां बदमाशों ने देर रात एक यात्री बस को हाईजैक कर लिया। बदमाशों ने पहले ड्राइवर और कंडक्टर से मारपीट की। बस को अपने कब्जे में भी ले लिया। फिर उसे तेज रफ्तार से चलाते हुए जाने लगे। लेकिन यात्रियों के शोर मचाने पर पीछे से आ रहे पुलिस वालों ने सुना और तत्काल बस को रोक लिया। पुलिस ने इस मामले में 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
Jalaun Bus Hijack मिली जानकारी के अनुसार उरई कोतवाली क्षेत्र के कालपी बस स्टैंड का है। मां वैष्णो ट्रेवल्स की स्लीपर बस MP 07 P 3477 कानपुर से सवारियां लेकर अहमदाबाद जा रही थी। जैसे ही बस जालौन के उरई स्थित कालपी बस स्टैंड के पास पहुंची। जहां सवारियां उतारने और चढ़ाने को लेकर बस में बैठे चार लोगों से ड्राइवर और कंडक्टर से बहस होने लगी। इसी बात को लेकर उन चार लोगों ने ड्राइवर तथा कंडक्टर के साथ मारपीट शुरू कर दी। इतना ही नहीं बस में बैठे कुछ सवारी से भी मारपीट की और बस पर कब्जा करते हुए उसे ले जाने लगे। यह देख बस में सवार करीब तीन दर्जन सवारियों में चीख पुकार मच गई।
इसी दौरान उरई कोतवाली पुलिस जो रात के समय पिकेट पर लगी थी, जैसे ही बस में बैठी सवारियों का शोर सुना, वैसे ही पुलिस वालों ने बस के आगे अपनी गाड़ी लगाकर उसे रोक लिया और जैसे ही हाईजैक करके बस ले जा रहे सभी लोगों ने पुलिस को देखा तत्काल जिला अस्पताल पर बस रोक दी और बस में ही छिप गए। बस रुकते ही यात्री नीचे उतरने लगे। पुलिस ने बस में छिपे चारों लोगों को पकड़ लिया और उन्हें हिरासत में लेकर कोतवाली ले आई। पुलिस इस मामले में 4 लोगों को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई कर रही है।
उप्र : अमेठी में सड़क हादसे में सपा नेता की…
48 mins agoमेरठ में शादी से दो दिन पहले कुख्यात अपराधी छह…
49 mins agoसुलतानपुर में सड़क हादसे में एक युवक की मौत, एक…
56 mins ago