मिर्जापुर। Chona Dari Falls : मिर्जापुर जिले के अहरौरा थाना क्षेत्र के चुना दरी जलप्रपात में पिकनिक मनाने गए तीन युवकों की डूबकर मौत हो गई। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। इस हादसे के बाद सोमवार को मिर्जापुर के जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक के आदेश पर तत्काल प्रभाव से चुना दरी जलप्रपात में सैलानियों के जाने और नहाने पर अग्रिम आदेश तक के लिए रोक लगा दी गई है।>>*IBC24 News Channel के WhatsApp ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां Click करें*<<
यह भी पढ़े : असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर निकली 900 से अधिक पदों पर भर्ती, 07 अगस्त तक कर सकेंगे आवेदन
जानकारी के मुताबिक रविवार की दोपहर में वाराणसी से पिकनिक मनाने के लिए तीन युवक अहरौरा के चुना दरी जलप्रपात में आए थे। तीनों मित्रों में से एक युवक झरने के नीचे जाकर स्नान करने लगा इसी दौरान उसका पैर फिसल गया और वह डूबने लगा। उसको बचाने में उसके दो मित्र भी डूब गए। तीनों को तैरना नहीं आता था।
अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) संजय वर्मा ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि थाना अहरौरा क्षेत्र के चुना दरी वाटरफॉल पर वाराणसी से पिकनिक मनाने आए युवक संदीप खरवार (26), प्रिंस (23) और रिशू (22) की डूबने से मौत हो गई। उन्होंने बताया कि सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने करीब चार घंटे की मशक्कत के बाद तीनों शवों को बाहर निकाला। वर्मा ने कहा कि अहरौरा पुलिस विधिक प्रक्रिया पूरी कर रही है। इस बीच मौके पर तैनात आरक्षी विनोद कुमार को पुलिस अधीक्षक ने लाइन हाजिर कर दिया है। आरक्षी पर घटना की सूचना देर से देने का आरोप है।