मेरठ में नाबालिग की हत्या,आरोपी भाई गिरफ्तार |

मेरठ में नाबालिग की हत्या,आरोपी भाई गिरफ्तार

मेरठ में नाबालिग की हत्या,आरोपी भाई गिरफ्तार

Edited By :  
Modified Date: August 7, 2024 / 10:30 PM IST
,
Published Date: August 7, 2024 10:30 pm IST

मेरठ (उप्र) सात अगस्त(भाषा) जिले में एक व्यक्ति ने अपनी नाबालिग बहन की कथित रूप से गला घोंटकर बुधवार को हत्या कर दी, क्योंकि वह अपनी पसंद के व्यक्ति से शादी करना चाहती थी।

सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने हत्यारोपी भाई को गिरफ्तार कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) कमलेश बहादुर ने बताया कि इंचौली क्षेत्र के नंगला शेखू गांव निवासी 16 वर्षीय लड़की की उसी के बड़े भाई हसीन (29) ने गला दबा कर हत्या कर दी।

बहादुर के अनुसार, लड़की का दूसरे समुदाय के एक व्यक्ति के साथ प्रेम संबंध था जिसपर परिवार को आपत्ति थी और वह कुछ महीने पहले उसके साथ चली गई थी।

बहादुर ने कहा कि लड़की को वापस ले आया गया था और उस व्यक्ति को अपहरण के मामले में गिरफ्तार किया गया था।

लड़की के लौटने के बावजूद उसके के घर में तनाव जारी रहा।

उन्होंने कहा, ‘उसके परिवार के सदस्य उसकी शादी कराना चाहते थे, लेकिन वह इस बात को लेकर उनसे बहस करती थी। पड़ोसियों द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, सुबह उसकी अपने भाई से अपनी पसंद के व्यक्ति से शादी करने को लेकर बहस हुई थी।’

बहादुर ने कहा, ‘इस बहस के दौरान उसका भाई हसीन आगबबूला हो गया और उसने उसका गला घोंट दिया।’

भाषा सं जफर नोमान

नोमान

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers