भदोही: UP Crime उत्तर प्रदेश के भदोही जिले में 15 वर्षीय नाबालिग लड़की से कथित तौर पर बार-बार दुष्कर्म करने और उसका आपत्तिजनक वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर सार्वजनिक करने के आरोपी को रविवार को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।
UP Crime पुलिस के मुताबिक, घटना कोइरौना थाना क्षेत्र के एक गांव की है, जहां आरोपी पिछले सात महीने से पीड़िता के साथ कई बार दुष्कर्म कर चुका था। कोइरौना थाना प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) मनोज कुमार ने बताया कि विवेक कुमार तिवारी उर्फ सोनू (26) ने क्षेत्र की एक नाबालिग लड़की का सात माह पहले दुष्कर्म किया और उसका वीडियो बना लिया। अधिकारी ने बताया कि आरोपी वीडियो सार्वजनिक करने की धमकी देकर उसके साथ लगातार दुष्कर्म करता रहा।
उन्होंने बताया कि आरोपी कुछ दिन पहले मुंबई गया और वापस आकर उसने फिर से लड़की को बुलाने का प्रयास किया लेकिन नाबालिग के इनकार करने पर उसने अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर पांच दिन पहले सार्वजनिक कर दिया। अधिकारी ने बताया कि गांव के लोगों ने वायरल वीडियो के बारे में परिजनों को शनिवार को अवगत कराया, जिस पर पीड़िता ने परिजनों को आपबीती सुनाई। कुमार ने बताया नाबालिग के पिता की तहरीर पर विवेक तिवारी सोनू के खिलाफ शनिवार शाम दुष्कर्म समेत अन्य संबंधित धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की गयी और पीड़िता का चिकित्सकीय परीक्षण कराया गया। उन्होंने कहा कि नाबालिग को अदालत में पेश कर बयान दर्ज कराया जाएगा। अधिकारी ने बताया रविवार को सोनू को मैलोना रोड से गिरफ्तार कर लिया।
उप्र के बरेली में मोहपाश गिरोह की सरगना गिरफ्तार
14 hours agoभक्ति के नाम पर ‘दिखावा’ करती है भाजपा : सपा…
15 hours agoसपा ने आयोग से मांगी उपचुनाव में हारी हुई सीटों…
15 hours ago