बांदा (उप्र), 11 अक्टूबर (भाषा) बांदा जिले में मेला देखने गई एक नाबालिग के साथ दो युवकों ने कथित तौर पर सामूहिक दुष्कर्म किया। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
पैलानी थाना के प्रभारी निरीक्षक आनन्द कुमार ने बताया कि पीड़िता सात अक्टूबर को अपनी बड़ी बहन के साथ पड़ोसी गांव में मेला देखने गई थी।
उन्होंने बताया कि शाम को जब दोनों बहनें घर लौट रही थीं, तो आवेश (21) व मुजीबुर्रहमान (32) ने उसे रोका, जबरन अपनी कार में बैठाया तथा एक अज्ञात स्थान पर ले गए जहां उन्होंने उसके साथ कथित तौर पर दुष्कर्म किया।
थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी ने कथित रूप से उस पर धर्म परिवर्तन का भी दबाव बनाया। उन्होंने बताया कि पीड़िता किसी तरह वहां से भागने में सफल रही और अगली सुबह घर पहुंची।
उन्होंने बताया कि पीड़िता की मां की शिकायत के आधार पर मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और पीड़िता का मेडिकल परीक्षण कराया गया है।
कुमार ने बताया कि दोनों आरोपियों को शुक्रवार को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।
भाषा सं आनन्द खारी
खारी
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)