कुशीनगर, 21 नवंबर (भाषा) उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले में एक नाबालिग लड़की का कथित तौर पर अपहरण कर लिया गया। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि घटना बरवापट्टी थाना क्षेत्र की है और इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है।
पुलिस के मुताबिक, पीड़िता के पिता रामदेव राजभर ने दावा किया कि उनकी बेटी का तीन दिन पहले उस समय अपहरण कर लिया गया, जब वह किसी काम से खेतों में गई थी और पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई है।
पीड़िता के परिवार ने बुधवार को प्राथमिकी दर्ज कराई, जिसमें आरोप लगाया कि शाहिद उर्फ गोल्डन नाम का एक व्यक्ति लड़की को बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया।
पुलिस में दर्ज शिकायत के मुताबिक, एक वर्ष पहले आरोपी ने लड़की को भगाने की भी कोशिश की थी लेकिन परिवार उसे दुधी इलाके से वापस लाने में कामयाब रहा था।
परिवार ने मामले को लेकर पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठाए हैं और पुलिसकर्मियों पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया।
तमकुहीराज के पुलिस क्षेत्राधिकारी अमित सक्सेना ने आश्वासन दिया कि मुकदमा दर्ज कर लापता लड़की का पता लगाने के लिए एक विशेष टीम बनाई गई है और आरोपी को गिरफ्तार करने के प्रयास जारी हैं।
भाषा सं जफर जितेंद्र
जितेंद्र
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)