Minister Pratibha Shukla advised to quit eating tomatoes : उत्तर प्रदेश। देशभर में टमाटर समेत अन्य सब्जियों की कीमत आसमान छू रही है। लगातार बढ़ती महंगाई ने आम लोगों का बजट बिगाड़ रखा है। हर घर में प्रयोग होने वाले टमाटर के दाम इन दिनों आसमान छू रहे हैं। 10-20 रुपए किलो बिकने वाले टमाटर के दाम 200 रुपए के पार हो गए हैं। टमाटर पर बढ़े दामों को लेकर जब योगी सरकार की मंत्री प्रतिभा से सवाल किया गया तो उन्होंने टमाटर न खाने की सलाह दे डाली।
साथ ही उन्होंने महंगाई कम करने का तरीका भी समझाया। हरदोई पहुंची महिला कल्याण एवं बाल विकास राज्यमंत्री प्रतिभा शुक्ला ने कहा, टमाटर महंगा है तो टमाटर गमले में उगाएं। या फिर टमाटर जैसी महंगी चीजें न खाएं। आप नहीं खरीदेंगे तो क्या होगा? कीमतें अपने आप कम हो जाएंगी।
हरदोई में पौधरोपण कार्यक्रम के बाद मीडिया के सवाल पर दी गई उनकी सलाह का वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें वह कहती नजर आ रही हैं कि बेहतर यह है कि टमाटर गमले में उगा लें। मेरे क्षेत्र में असई में महिलाएं पोषण वाटिका बनाकर उसमें सब्जी उगा लेतीं हैं। सभी यह कर सकते हैं। अब तो तीन चार गमले में ही काफी टमाटर उगाये जा सकते हैं। सोशल मीडिया पर मंत्री की सलाह पर लोग अलग-अलग तरह की राय भी व्यक्त कर रहे हैं।
टमाटर महंगा है तो उसे खाना छोड़ दीजिए, अपने आप सस्ता हो जाएगा.
अगर फिर भी टमाटर खाना ही है तो गमले में टमाटर लगा लीजिए.
– यूपी सरकार की मंत्री प्रतिभा शुक्ला की सलाह pic.twitter.com/KUG21Thtia
— Ranvijay Singh (@ranvijaylive) July 22, 2023
Minister Pratibha Shukla advised to quit eating tomatoes : उन्होंने सलाह देते हुए आगे कहा कि, “टमाटर नहीं खाना है तो नींबू का इस्तेमाल कर लीजिए, जो चीज ज्यादा महंगी हो गई है उसे छोड़ दीजिए अपने आप सस्ती हो जाएंगी। जब कोई खाएगा ही नहीं तो खुद अपने आप सस्ता हो जाएगा।” बता दें कि बीते दिनों टमाटर की कीमत 300 रुपए प्रति किलो तक पहुंच गई थी।
BJP MLA Firing: पत्नी के साथ वॉक कर रहे थे…
3 hours agoबलिया में बीयर की दुकान पर कहासुनी के बाद दो…
5 hours ago