बरेली (उप्र), 18 जनवरी (भाषा) बरेली में कथित तौर पर मानसिक रूप से अस्वस्थ युवती की तेजाब पीने से अस्पताल में मौत हो गयी। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।
यह घटना भमोरा थाना क्षेत्र के कीरतपुर गांव में 16 जनवरी की रात को हुई और युवती की 17 जनवरी को जिला अस्पताल में मौत हो गई।
मृतका के ताऊ प्रेमपाल ने बताया कि उनकी 19 वर्षीय भतीजी कुमारी पिलकुश ने बृहस्पतिवार रात घर के शौचालय में रखा तेजाब पी लिया। तेजाब पीने के कुछ देर बाद उसकी हालत खराब होने लगी, जिसके बाद परिवार के लोग उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। शुक्रवार को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) पंकज श्रीवास्तव ने बताया कि युवती का परिवार पोस्टमार्टम कराने के लिए तैयार नहीं था लेकिन पुलिस के समझाने पर वे राजी हो गए। शुक्रवार शाम को पोस्टमार्टम के बाद शव परिवार को सौंप दिया गया।
मृतका के ताऊ प्रेमपाल के अनुसार कुमारी पिलकुश को दो साल पहले सिर में गंभीर चोट लग गई थी, परिजनों ने उसका इलाज करवाया लेकिन वह पूरी तरह से ठीक नहीं हो पाई थी।
भाषा सं जफर शोभना
शोभना
Follow us on your favorite platform:
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Crime News: अपने ही भाई से इश्क लड़ा रही थी…
2 hours ago