Aadhaar Card for Blue Drum: नीले ड्रम का ऐसा खौफ.. अब खरीदने के लिए दिखाना होगा आधार कार्ड, वरना…

Aadhaar Card for Blue Drum: नीले ड्रम का ऐसा खौफ.. अब खरीदने के लिए दिखाना होगा आधार कार्ड, वरना...

  •  
  • Publish Date - March 31, 2025 / 05:48 PM IST,
    Updated On - March 31, 2025 / 05:48 PM IST
Aadhaar Card for Blue Drum| Image Credit: IBC24

Aadhaar Card for Blue Drum| Image Credit: IBC24

HIGHLIGHTS
  • नीला ड्रम खरीदने के लिए दिखाना होगा आधार कार्ड
  • नीला ड्रम बेचने वाले विक्रेताओं में पुलिस का खौफ
  • सुरक्षा की दृष्टि से दुकानदार रिकॉर्ड मेंटेन करने की बात कह रहे

Aadhaar Card for Blue Drum: मेरठ। उत्तर प्रदेश के मेरठ में हुए सौरभ हत्याकांड के बाद से नीले ड्रम का खौफ देशभर में देखने को मिल रहा है। सोशल मीडिया पर रोजाना एक न एख ऐसे वीडियो सामने आ रहे हैं, जिसमें पति उपनी पत्नी की हरकतों और प्रताड़ना से तंग आकर वीडियो जारी कर अपनी जान को खतरा बता रहे हैं और तो और खुद का हाल मेरठ में हुए सौरभ हत्याकांड जैसे होने की बात कह रहे हैं। इसी बीच खबर आ रही है कि, अब नीला ड्रम खरीदना  लोगों के लिए आसान नहीं होगा। इसके लिए खरीदार को आधार कार्ड दिखाना पड़ेगा।

Read More: UPI New Rules from 1st April: कल से ऐसे मोबाइल नंबरों को नहीं मिलेगी यूपीआई सेवाएं, आज ही करवा लें ये काम, वरना पड़ जाएंगे लेने के देने 

आधार कार्ड तक मांग रहे दुकानदार

दरअसल, मेरठ में सौरभ हत्याकांड का खुलासा होने के बाद से ही हालात इतने बदल गए हैं कि अब नीला ड्रम बेचने वाले विक्रेता इसे बेचने से डर रहे हैं। इतना ही नहीं, व्यापारी ड्रम खरीदने वाले ग्राहकों से उनका अता-पता तक पूछने लगे हैं। वहीं, कुछ डीलर्स तो खरीददारों से उनका आधार कार्ड तक मांग रहे हैं। व्यापारियों को डर है कि, अगर उन्होंने किसी संदिग्ध को ड्रम बेचा तो वे भी पुलिस की जांच में फंस सकते हैं। इस हत्याकांड के खुलासे के बाद पुलिस न केवल ड्रम बेचने वालों बल्कि खरीदने वाले लोगों से भी पुलिस पूछताछ कर रही है। सुरक्षा की दृष्टि से दुकानदार रिकॉर्ड मेंटेन करने की बात कह रहे हैं।

Read More: Action Against E-Rickshaws: सावधना..! कल से ऐसे ई-रिक्शा और ऑटो के खिलाफ होगा सख्त एक्शन, नाबालिगों के वाहन चलाने पर लगेगा प्रतिबंध 

क्या है मेरठ हत्याकांड?

बता दें कि, मेरठ हत्याकांड में पत्नी मुस्कान रस्तोगी को अपने प्रेमी साहिल शुक्ला की मदद से अपने पति सौरभ की हत्या कर दी। इतना ही नहीं उसके शव के 15 टुकड़े किए और फिर उसे नीले ड्रम में डालकर गीले सीमेंट से पैक कर दिया। हालांकि, मामले का जल्द खुलासा हो गया और पत्नी के साथ उसके प्रेमी को भी गिरफ्तार कर लिया गया ।

 

नीला ड्रम खरीदने के लिए आधार कार्ड दिखाने की प्रक्रिया कहां की जा रही है?

नीला ड्रम खरीदने के लिए आधार कार्ड दिखाने की प्रक्रिया मेरठ में की जा रही है।

नीला ड्रम खरीदने के लिए आधार कार्ड क्यों दिखाना पड़ रहा है?

मेरठ में सौरभ हत्याकांड के बाद सुरक्षा कारणों से नीला ड्रम बेचने वाले विक्रेता अब आधार कार्ड मांग रहे हैं। यह कदम संदिग्ध गतिविधियों से बचने और पुलिस जांच में सहयोग देने के लिए उठाया गया है।

क्या नीला ड्रम खरीदने से पहले मुझे अपनी पहचान बतानी होगी?

जी हां, अब कुछ डीलर्स और दुकानदारों द्वारा ग्राहकों से पहचान और पता पूछने के साथ-साथ आधार कार्ड भी मांगा जा रहा है, ताकि किसी संदिग्ध को ड्रम बेचे जाने से बचा जा सके।

क्या सभी दुकानदार अब आधार कार्ड मांग रहे हैं?

नहीं, सभी दुकानदारों से आधार कार्ड नहीं मांगा जा रहा, लेकिन कुछ व्यापारी सुरक्षा कारणों से यह जानकारी ले रहे हैं।