Aadhaar Card for Blue Drum| Image Credit: IBC24
Aadhaar Card for Blue Drum: मेरठ। उत्तर प्रदेश के मेरठ में हुए सौरभ हत्याकांड के बाद से नीले ड्रम का खौफ देशभर में देखने को मिल रहा है। सोशल मीडिया पर रोजाना एक न एख ऐसे वीडियो सामने आ रहे हैं, जिसमें पति उपनी पत्नी की हरकतों और प्रताड़ना से तंग आकर वीडियो जारी कर अपनी जान को खतरा बता रहे हैं और तो और खुद का हाल मेरठ में हुए सौरभ हत्याकांड जैसे होने की बात कह रहे हैं। इसी बीच खबर आ रही है कि, अब नीला ड्रम खरीदना लोगों के लिए आसान नहीं होगा। इसके लिए खरीदार को आधार कार्ड दिखाना पड़ेगा।
आधार कार्ड तक मांग रहे दुकानदार
दरअसल, मेरठ में सौरभ हत्याकांड का खुलासा होने के बाद से ही हालात इतने बदल गए हैं कि अब नीला ड्रम बेचने वाले विक्रेता इसे बेचने से डर रहे हैं। इतना ही नहीं, व्यापारी ड्रम खरीदने वाले ग्राहकों से उनका अता-पता तक पूछने लगे हैं। वहीं, कुछ डीलर्स तो खरीददारों से उनका आधार कार्ड तक मांग रहे हैं। व्यापारियों को डर है कि, अगर उन्होंने किसी संदिग्ध को ड्रम बेचा तो वे भी पुलिस की जांच में फंस सकते हैं। इस हत्याकांड के खुलासे के बाद पुलिस न केवल ड्रम बेचने वालों बल्कि खरीदने वाले लोगों से भी पुलिस पूछताछ कर रही है। सुरक्षा की दृष्टि से दुकानदार रिकॉर्ड मेंटेन करने की बात कह रहे हैं।
क्या है मेरठ हत्याकांड?
बता दें कि, मेरठ हत्याकांड में पत्नी मुस्कान रस्तोगी को अपने प्रेमी साहिल शुक्ला की मदद से अपने पति सौरभ की हत्या कर दी। इतना ही नहीं उसके शव के 15 टुकड़े किए और फिर उसे नीले ड्रम में डालकर गीले सीमेंट से पैक कर दिया। हालांकि, मामले का जल्द खुलासा हो गया और पत्नी के साथ उसके प्रेमी को भी गिरफ्तार कर लिया गया ।