Roti me Thuk Lagate Video: शादी में थूक लगाकर रोटी बनाने वाला शख्स गिरफ्तार / Image Source: Screengrab
मेरठ: Roti me Thuk Lagate Video मेरठ में एक शादी समारोह में थूक लगाकर रोटी बनाए जाने का वीडियो सामने आने के बाद एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी। घटना के संबंध में नगर पुलिस अधीक्षक आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि एक वीडियो सामने आया है जिसमें एक व्यक्ति रोटी पर थूकते हुए नजर आ रहा है।
Roti me Thuk Lagate Video यह वीडियो थाना ब्रह्मपुरी अंतर्गत प्रेम मंडप का बताया जा रहा है जहां पर एक शादी समारोह के दौरान तंदूर में रोटी बनाते समय एक व्यक्ति उसपर थूक लगाता देखा जा रहा है।
उन्होंने बताया कि पुलिस ने मामले का संज्ञान लेते हुए एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है। कुछ स्थानीय निवासियों का दावा है कि यह घटना 21 फरवरी की रात को घटी थी।
▶️उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में एक बार फिर थूककर रोटी बनाने का मामला सामने आया है. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ. जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी युवक इमरान ग्राम मऊ खास का निवासी को गिरफ्तार कर लिया. पूरा मामला 21 फरवरी की रात का बताया जा रहा है.… pic.twitter.com/ExyDYWH83D
— IBC24 News (@IBC24News) February 25, 2025