Husband Killed Wife: मेरठ। उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले के एक गांव से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक पति ने अपनी पत्नी के सिर पर कुल्हाड़ी से वार कर कथित रूप से उसकी हत्या कर दी। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि घटना थाना कंकरखेड़ा क्षेत्र के लाला मोहम्मदपुर गांव की है।
नगर पुलिस अधीक्षक आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि आज सुबह एक महिला की हत्या की सूचना मिलने के बाद स्थानीय पुलिस टीम मौके पर पहुंची और मृतक की पहचान फरजाना के रूप में की गई।उन्होंने कहा, कि ‘‘प्रारंभिक जांच में सामने आया कि आपसी कहासुनी में फरजाना के पति मौसम ने उसके सिर पर कुल्हाड़ी से वार किया जिससे उसकी मौत हो गई।’’ पुलिस अधीक्षक के अनुसार, आरोपी पति की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की तीन टीम गठित की गई हैं और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
Husband Killed Wife: बता दें कि आरोपी मौसम लाला मोहम्मदपुर में अपनी पत्नी फरजाना और 6 बच्चों के साथ रहता है। मौसम-फरजाना की शादी 20 साल पहले हुई थी। पड़ोसियों के अनुसार, पति के किसी महिला से अवैध संबंध थे। इसका पता बीवी को चला तो उसने विरोध किया। पिछले 15 दिनों से पति, पत्नी में इसी अवैध संबंध को लेकर कलह मची थी। जिसके बाद आज आखिरकार पति ने पत्नी को मौत के घाट उतार दिया।