मायावती ने बिहार में दलित लड़कियों से बलात्कार और हत्या के मामलों में सख्त कार्रवाई की मांग की |

मायावती ने बिहार में दलित लड़कियों से बलात्कार और हत्या के मामलों में सख्त कार्रवाई की मांग की

मायावती ने बिहार में दलित लड़कियों से बलात्कार और हत्या के मामलों में सख्त कार्रवाई की मांग की

Edited By :  
Modified Date: August 13, 2024 / 06:25 PM IST
,
Published Date: August 13, 2024 6:25 pm IST

लखनऊ, 13 अगस्त (भाषा) बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की अध्यक्ष मायावती ने बिहार में दलित लड़कियों के साथ बलात्कार और हत्या की हाल की दो घटनाओं पर मंगलवार को गहरी चिंता व्यक्त करते हुए दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की।

उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया पर इन मामलों पर अपनी चिंता व्यक्त की और सरकार से दलितों की सुरक्षा और सम्मान पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता पर जोर दिया।

उन्होंने ‘एक्स’ पर कहा, “बिहार में हाल ही में मधुबनी जिले की लगभग 18 वर्ष की दलित लड़की के साथ कमलेश यादव व उसके साथियों ने तथा इसके कुछ ही दिनों बाद मुजफ्फरपुर जिले में 14 वर्षीय दलित बच्ची के साथ संजय राय (यादव) व उसके साथियों ने सामूहिक बलात्कार करके इनकी निर्मम हत्या कर दी।”

मायावती ने इसी पोस्ट में कहा कि बसपा की बिहार राज्य इकाई से प्राप्त यह रिपोर्ट अति-दुःखद व चिन्ताजनक।

उन्होंने कहा, “बिहार की सरकार इन दोनों घटनाओं को पूरी गम्भीरता से ले तथा सभी दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करे, ताकि इस तरह की घटनायें फिर से ना हों। दलितों की सुरक्षा व सम्मान का सरकार विशेष ध्यान रखे।”

भाषा सलीम नोमान

नोमान

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers