नई दिल्लीः Mayawati again attacked SP and Congress सुप्रीम कोर्ट ने पिछले दिनों SC/ST रिजर्वेशन में सब कैटिगरी करने पर आदेश दिया था। साथ ही इसमें क्रीमी लेयर का विकल्प तलाशने को भी कहा था। इसे लेकर देशभर में सियासत गर्म है। एक ओर जहां SC/ST के लोगों ने भारत बंद का आवाह्न किया था तो दूसरी ओर नेता इस मसले को लेकर एक-दूसरे को घेरने में लगे हुए है। इसी बीच अब बसपा सुप्रीमो मायवती का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने तो कांग्रेस और सपा को ही कटघरे में खड़ा कर दिया है। साथ ही साथ केंद्र सरकार पर भी निशाना साधा।
Mayawati again attacked SP and Congress उन्होंने एक्स पर केंद्र सरकार पर लचर पैरवी करने का आरोप लगाते हुए लिखा कि “एससी/एसटी आरक्षण में वर्गीकरण व क्रीमीलेयर का नया नियम लागू करने के माननीय सुप्रीम कोर्ट के दिनांक 1 अगस्त 2024 के निर्णय के विरुद्ध जन अपेक्षा के अनुसार पुरानी व्यवस्था बहाल रखने के लिए केन्द्र द्वारा अभी तक भी कोई ठोस कदम नहीं उठाया जाना यह अति-दुःखद व चिन्ताजनक। इसको लेकर 21 अगस्त के भारत बंद के बावजूद अगर केन्द्र इसमें जरूरी सुधार के लिए गंभीर नहीं तो यह सोचने वाली बात है। पहले मा. कोर्ट में लचर पैरवी और अब उसको लेकर संविधान संशोधन बिल नहीं लाने से साबित है कि बीजेपी का एससी/एसटी आरक्षण विरोधी रवैया पूर्व की तीव्रता के साथ बरकरार है।
इस मामले में कांग्रेस, सपा व इनके इण्डी गठबंधन की भी चुप्पी उतनी ही घातक। इससे यह फिर से साबित है कि SC/ST वर्गों के सही हित, कल्याण व उत्थान के मामले में दोनों ही पार्टियाँ व इनके गठबंधन एक ही थैली के चट्टे-बट्टे हैं तथा इन वर्गों का हित अम्बेडकरवादी बीएसपी में ही सुरक्षित।”
बसपा प्रमुख मायावती ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट करते हुए लिखा: “सपा व कांग्रेस आदि ये SC/ST आरक्षण के समर्थन में तो अपने स्वार्थ व मजबूरी में बोलते हैं, किन्तु मा. सुप्रीम कोर्ट के दिनांक 1 अगस्त 2024 के निर्णय में SC/ST आरक्षण के वर्गीकरण व क्रीमीलेयर को लेकर अभी तक… pic.twitter.com/nHvN8usBAq
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 24, 2024
उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में बस पलटी, 25 लोग घायल
3 hours agoअमेठी में ट्रेन से गिरकर एक यात्री की मौत
4 hours ago