Mayawati again attacked SP and Congress, called them anti-reservation

Mayawati On Reservation: मायावती ने सपा और कांग्रेस पर फिर बोला हमला, बता दिया आरक्षण विरोधी, कहा- दोनों पार्टी एक ही थैली के चट्टे-बट्टे

मायावती ने सपा और कांग्रेस पर फिर बोला हमला, Mayawati again attacked SP and Congress, called them anti-reservation

Edited By :  
Modified Date: August 24, 2024 / 10:04 AM IST
,
Published Date: August 24, 2024 10:04 am IST

नई दिल्लीः Mayawati again attacked SP and Congress सुप्रीम कोर्ट ने पिछले दिनों SC/ST रिजर्वेशन में सब कैटिगरी करने पर आदेश दिया था। साथ ही इसमें क्रीमी लेयर का विकल्प तलाशने को भी कहा था। इसे लेकर देशभर में सियासत गर्म है। एक ओर जहां SC/ST के लोगों ने भारत बंद का आवाह्न किया था तो दूसरी ओर नेता इस मसले को लेकर एक-दूसरे को घेरने में लगे हुए है। इसी बीच अब बसपा सुप्रीमो मायवती का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने तो कांग्रेस और सपा को ही कटघरे में खड़ा कर दिया है। साथ ही साथ केंद्र सरकार पर भी निशाना साधा।

Read More : New Interstate Roads Built in MP: विकास की उम्मीदों को लगेंगे पंख, एमपी को यूपी,राजस्थान और छत्तीसगढ़ से जोड़ने बनेंगे नए हाईवे 

Mayawati again attacked SP and Congress उन्होंने एक्स पर केंद्र सरकार पर लचर पैरवी करने का आरोप लगाते हुए लिखा कि “एससी/एसटी आरक्षण में वर्गीकरण व क्रीमीलेयर का नया नियम लागू करने के माननीय सुप्रीम कोर्ट के दिनांक 1 अगस्त 2024 के निर्णय के विरुद्ध जन अपेक्षा के अनुसार पुरानी व्यवस्था बहाल रखने के लिए केन्द्र द्वारा अभी तक भी कोई ठोस कदम नहीं उठाया जाना यह अति-दुःखद व चिन्ताजनक। इसको लेकर 21 अगस्त के भारत बंद के बावजूद अगर केन्द्र इसमें जरूरी सुधार के लिए गंभीर नहीं तो यह सोचने वाली बात है। पहले मा. कोर्ट में लचर पैरवी और अब उसको लेकर संविधान संशोधन बिल नहीं लाने से साबित है कि बीजेपी का एससी/एसटी आरक्षण विरोधी रवैया पूर्व की तीव्रता के साथ बरकरार है।

Read More : Jagdeep Dhankhar: “धर्म की रक्षा के लिए, धर्म में विश्वास दिखाने के लिए संविधान दिवस का पालन आवश्यक है”- उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़

‘एक ही थैली के चट्टे-बट्टे हैं’

इस मामले में कांग्रेस, सपा व इनके इण्डी गठबंधन की भी चुप्पी उतनी ही घातक। इससे यह फिर से साबित है कि SC/ST वर्गों के सही हित, कल्याण व उत्थान के मामले में दोनों ही पार्टियाँ व इनके गठबंधन एक ही थैली के चट्टे-बट्टे हैं तथा इन वर्गों का हित अम्बेडकरवादी बीएसपी में ही सुरक्षित।”

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp