मऊ: 14 year old girl sold for money ये खबर यूपी के मऊ जिले की है। जब 14 साल की लड़की अपने परिजनों से नाराज होकर घर छोड़ कर चली गई। परिजनों ने उसे तलाशने की बहुत प्रयास किया, लेकिन उसका कही पता नहीं लगा। इसके बाद परिवार ने मोहम्मदाबाद गोहना कोतवाली में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई। पुलिस को जांच में पता चला कि लड़की राजस्थान में है और उसे 1 लाख रुपए में बेच दिया गया था। इस मामले में पुलिस ने 3 लोगों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस के अनुसार आरोपियों ने लड़की के फर्जी पिता और मां बनकर पहले बच्ची का फर्जी आधार कार्ड बनवाया और इसके बाद उसे शादी के लिए चोरी छुपे राजस्थान ले गए। यहां उन्होंने लड़की को एक लाख रुपए लेकर बेच दिया।
पुलिस ने पूरे गैंग का पर्दाफाश करते हुए बताया कि इस मामले में आरोपी दो महिलाएं मऊ के शहर कोतवाली अंतर्गत भिट्टी मोहल्ले की रहने वाली हैं और भाड़े पर मकान लेकर रहती हैं। वहीं दोनों महिलाएं और बच्ची को खरीदने वाले पति को गिरफ्तार कर पुलिस जेल भेज दिया है।
read more: तिमोर लेस्ते में दूतावास खोलेगा भारत, मुर्मू ने भारतीय समुदाय के योगदान को सराहा
पुलिस ने बताया कि मुहम्मदाबाद गोहना मऊ कोतवाली क्षेत्र के ग्राम संसार पट्टी की रहने वाली एक 14 साल की लड़की 17 जून 2024 को अपने घर से नाराज होकर मऊ चली गई। इसी बीच मऊ में एक महिला मिली और उसने इस लड़की को अपने घर में एक महीने तक रखा। वहीं, उसके पड़ोस में रहने वाली एक अन्य महिला ने साजिश रचकर इस नाबालिक लड़की को लेकर राजस्थान चली गई। यही महिला अपना आधार कार्ड बदलकर लड़की की मां बन गई और राजस्थान में उसने इस लड़की को एक शख्स को 1 लाख रुपए में बेच दिया।
read more: एनसीबी ने अंतरराज्यीय मादक पदार्थ तस्करी गिरोह का भंडाफोड़ किया
वहीं यूपी पुलिस लापता लड़की की तलाश में लगी हुई थी, इसके बाद जब पुलिस को लड़की के राजस्थान में होने का सुराग लगा तो पुलिस वहां तुरंत पहुंच गई। यहां नाबालिग को खरीदने वाला धन्ना राम नामक शख्स, लड़की से जबरन शादी रचा रहा था। पुलिस ने यहां पर तीन आरोपियों को अरेस्ट करते हुए मऊ लेकर आई। तीनों आरोपियों को संबंधित धाराओं में जेल भेज दिया गया है। नाबालिक लड़की का मेडिकल परीक्षण कराकर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
अमित शाह के ‘निधन’ की फर्जी खबर पोस्ट करने के…
10 hours agoजनभागीदारी के बगैर सुशासन संभव नहीं: योगी आदित्यनाथ
11 hours ago