Lawrence Bishnoi gang threatens to kill Abhinav Arora: मथुरा: सोशल मीडिया पर अपनी कृष्ण भक्ति के लिए कम वक़्त में ही काफी सुर्खियां बटोरने वाले 10 साल के अभिनव अरोड़ा फिलहाल कुछ दिनों से यूजर्स के निशाने पर है। जगतगुरु रामभद्राचार्य ने उन्हें अपने मंच से नीचे उतरने को कहा था जबकि एक अन्य वीडियों में उसे मूर्ख बालक भी बता दिया था। इसके बाद से यूजर्स अभिनव अरोड़ा को सोशल मीडिया पर ट्रोल कर रहे है। उन्हें स्कूल जाने की नसीहत देने के साथ ही अभिनव पर सनातन धर्म को मजाक बनाने का भी आरोप लगाया जा रहा है। कुछ यूजर्स इसके लिए अभिनव के माता-पिता पर अपना गुस्सा भी जाहिर कर रहे है।
अभिनव ने इस पूरे ट्रोल के बाद न्यूज एजेंसी एएनआई से चर्चा की थी। उन्होंने यूजर्स पर पलटवार करते हुए पूछा था कि देश सबसे महान संत जगतगुरु स्वामी रामभद्राचार्य ने उन्हें अगर डांट दिया तो इसे मुद्दा क्यों बनाया जा रहा है। इसके अलावा उन्होंने खुद की परेशानियों का जिक्र भी वीडियो में किया था।
Lawrence Bishnoi gang threatens to kill Abhinav Arora: बहरहाल नई खबर अभिनव अरोड़ा को मिली कथित धमकी से जुड़ा है। अभिनव की माँ ज्योति अरोड़ा ने सनसनीखेज दावा करते हुए बताया हैं कि उन्हें और उनके बेटे अभिनव अरोड़ा को लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जान से मारने की धमकियां मिल रही है। यह सिलसिला पिछले एक महीने से जारी है। कभी व्हाट्सप्प मैसेज, कभी फोन कॉल्स तो कभी सोशल मीडिया पर लगातार यही बात कही जा रही है कि वह अभिनव अरोड़ा को मार देंगे, काट देंगे।
Lawrence Bishnoi gang threatens to kill Abhinav Arora: माँ ज्योति अरोड़ा ने कहा कि उनके बेटे ने सिर्फ भक्ति की है। उसने ऐसा कोई काम नहीं किया जिसकी वजह से उसे इतना कुछ बर्दाश्त करना पड़े। ज्योति अरोड़ा ने बताया कि उन्हें हर दिन इस तरह के सन्देश मिलते हैं। वह ज्यादातर फोन उठा नहीं पाते।
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अभिनव अरोड़ा के पिता के वॉट्सऐप पर भी धमकी भरा मैसेज भेजा गया था। मैसेज में लिखा गया है, “इस बच्चों को सुधार लो। ये हमारे हिंदू धर्म को बदनाम कर रहा है। मैं लॉरेंस बिश्नोई ग्रुप से हूं। अभी तो मैं समझा रहा हूं, फिर…” सोशल मीडिया पर ये वॉट्सऐप मैसेज तेजी से वायरल हो रहा है। हालांकि अभी इसको लेकर अभिनव अरोड़ा के परिवार ने कोई बयान नहीं दिया है।
▶️अभिनव अरोड़ा को लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने जान से मारने की धमकी, मां ज्योति अरोड़ा ने किया बड़ा दावा#LawrenceBishnoi | #AbhinavArora pic.twitter.com/lqaKhoszrp
— IBC24 News (@IBC24News) October 28, 2024