mathura me ravan ki puja

‘जिस देश में बलात्कारी की पूजा हो रही वहां बेटियां सुरक्षित कैसे रहेंगी’, रावण की पूजा को लेकर सोशल मीडिया में बवाल

mathura me ravan ki puja: सोशल मीडिया में रावण की पूजा को लेकर बवाल मचा हुआ है। एक यूजर ने इस पूजा को लेकर एक पोस्ट किया जिस पर लिखा कि ''जिस देश मे एक बलात्कारी की पूजा हो रही हो उस देश मे बेटियां सुरक्षित कैसे रहेगी.

Edited By :  
Modified Date: October 13, 2024 / 03:01 PM IST
,
Published Date: October 13, 2024 3:01 pm IST

मथुरा: mathura me ravan ki puja; पूरे देश में वैसे तो दशहरा पर रावण के पुतले का दहन किया जाता है। लेकिन कान्हा की नगरी मथुरा में रावण के ऐसे भक्त हैं जो इस दिन उनकी पूजा करते हैं। दरअसल, यहां पर सारस्वत ब्राह्मण समाज के भक्त दशहरा पर लंकेश की पूजा अर्चना करने के साथ ही रावण के पुतले का दहन करने का विरोध करते हैं। यमुना किनारे बने शिव मंदिर में भगवान शिव के साथ-साथ रावण की भी पूजा की जाती है।

मथुरा में रावण भक्त मंडल के सदस्य न केवल रावण की पूजा करते हैं। बल्कि उसके पुतला दहन का विरोध भी करते हैं, हर बार की तरह इस बार भी मथुरा में यमुना किनारे सारस्वत ब्राह्मण समाज के लोगों ने रावण की पूजा अर्चना की। सारस्वत समाज का मानना है कि रावण के पास बहुत ही अद्भुत शक्तियां थीं। हमारे समाज में महाराज रावण के खिलाफ भ्रांतियां पैदा हो गई हैं।

read more: Maharashtra Election 2024 date: कल हो सकता है महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनाव का ऐलान, रायपुर दक्षिण सीट के लिए उपचुनाव की भी हो सकती है घोषणा

रावण भक्त ओमवीर सारस्वत एडवोकेट के अनुसार, रावण भगवान महादेव के परम भक्त थे और वह त्रिकालदर्शी भी थे। इसीलिए वह उनका पूजन करते हैं। उन्होंने कहा कि भगवान शिव की पूजा करने वाले दशानन के स्वरूप को हम नमन करते हैं। प्रकांड विद्वान होने के नाते हम सबका धर्म है कि हम इस तरह से पुतला दहन न करें। हम इसका विरोध करते हैं। जिस तरह से एक विद्वान को हर वर्ष जलाया जाता है, यह समाज के लिए घातक है। अगर जलाना है कुछ तो अपने अंदर छुपे राक्षस का वध करो और बुराइयों का त्याग करो।

पुराणों के अनुसार रावण के छह भाई और दो बहन थीं। इनमें रावण की बहन कुम्भनी मथुरा के राजा मधु राक्षस की पत्नी और लवणासुर की मां थी। इसके साथ ही रावण ब्राह्मणों के सारस्वत गोत्र से थे। यही वजह है कि यहां सारस्वत ब्राह्मण समाज के लोग रावण की पूजा हर बार करते हैं।

read more: Baba Siddique Shot Dead: बिश्नोई गैंग ने ली बाबा सिद्दीकी के हत्या की जिम्मेदारी, सलमान खान को लेकर भी कही ये बात

सोशल मीडिया में मचा बवाल

वहीं अब सोशल मीडिया में रावण की पूजा को लेकर बवाल मचा हुआ है। एक यूजर ने इस पूजा को लेकर एक पोस्ट किया जिस पर लिखा कि ”जिस देश मे एक बलात्कारी की पूजा हो रही हो उस देश मे बेटियां सुरक्षित कैसे रहेगी…? मथुरा उत्तरप्रदेश सारस्वत ब्राह्मण समाज द्वारा ये पूजा की गयी है आज…थोड़े दिनो बाद मंदिर का निर्माण भी करवा दिया जायेगा अगर ऐसे ही चलता रहा तो…’

इसे लेकर तमाम यूजर अपनी अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। कोई उसके पक्ष में तर्क रख रहा है तो कोई विरोध में बाते कर रहा है।

read more:  Maharashtra Election 2024 date: कल हो सकता है महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनाव का ऐलान, रायपुर दक्षिण सीट के लिए उपचुनाव की भी हो सकती है घोषणा