Misbehavior with Pradeep Mishra : बरसने में कथावाचक प्रदीप मिश्रा के साथ बदसलूकी

‘मुझको राधाजी माफ करना’..! बरसाने में कथावाचक प्रदीप मिश्रा पर हावी हुई भीड़, हो गई हालत खराब, लोगों ने कहा- ‘कान पकड़ो नहीं तो..’

Crowd overpowered story teller Pradeep Mishra in Barsana!प्रदीप मिश्रा के साथ बदसलूकी की गई और साथ ही गमछा और कुर्ता पकड़ लिया

Edited By :   Modified Date:  June 29, 2024 / 08:40 PM IST, Published Date : June 29, 2024/8:40 pm IST

Misbehavior with Pradeep Mishra : मथुरा। राधारानी को लेकर दिए गए बयान पर विवाद बढ़ने के बाद प्रसिद्ध कथावाचक प्रदीप मिश्रा बरसाना स्थित राधारानी मंदिर पहुंचे और उन्होंने राधा-रानी को दंडवत प्रणाम कर माफ़ी मांगी है। माफ़ी मांगने के बाद पंडित प्रदीप मिश्रा ने कहा कि, बृजवासियों के प्रेम की वजह से मई बरसाना आया हूं। जैसे ही प्रदीप मिश्रा राधारानी के मंदिर से बाहर निकले उपस्थित भीड़ ने कथावाचक को चारों ओर से घेर लिया।

read more : Ayushman Card Online Apply 2024 : क्या आपका भी नहीं बना है आयुष्मान कार्ड? एक बार देख लें पूरी प्रक्रिया, घर बैठे ऑनलाइन कर सकते हैं अप्लाई 

Misbehavior with Pradeep Mishra : पं. प्रदीप मिश्रा का कहना है कि मेरी वाणी से किसी को ठेस पहुंची है, तो उसके लिए माफी मांगता हूं। मैं ब्रजवासियों के चरणों में दंडवत माफी मांगता हूं। मैं लाडली जी और बरसाना सरकार से क्षमा चाहता हूं। उन्होंने कहा कि मेरा सभा से निवेदन है कि कोई किसी को अपशब्द नहीं कहे केवल राधे-राधे और महादेव कहें। तो वहीं बरसानावा​सियों ने भी प्रदीप मिश्रा को आईना दिखाने में कोई कसर नहीं छोड़ी। प्रदीप मिश्रा के साथ बदसलूकी की गई और साथ ही गमछा और कुर्ता पकड़ लिया। लोगों ने कहा कि कान पकड़कर सभी के सामने माफी मांगो।

प्रेमानंद महाराज हुए थे नाराज

बता दें कि राधारानी पर की गई टिप्पणी पर प्रेमानंद महाराज ने भी पंडित प्रदीप मिश्रा को खरी खोटी सुनाई थी। उन्होंने कहा था कि शास्त्रों का ज्ञान नहीं है। प्रेमानंद महाराज का एक वीडियो सामने आया था। इस वीडियो में वह कह रहे थे कि ऐसे लोगों से भागवत कथा नहीं सुननी चाहिए। इससे नरक की प्राप्ति होती है। उन्होंने कहा कि जिनकी वाणी से प्रभु की यश की बात सुनने को मिले, उन्हीं से कथा श्रवण करें। बिना जानें ब्रह्म तत्व के बारे में न बोले। भोली भाली किशोरी के बारे में ऐसी बात न करें। तुम्हारा सर्वनाश हो जाएगा। श्रीजी के बारे में होश में बोलना। तुम्हारा राधा को अभी जानते कहां हो।

 

पंडित प्रदीप मिश्रा ने कही थी ये बात

प्रदीप मिश्रा ये भी कहा था बरसाना उनका पैतृक गांव नहीं है। बरसाना में राधारानी के पिता की कचहरी लगती थी। जिसमें राधारानी अपने पिता के साथ वर्ष में एक बार आती थीं। उनके इस कथन को लेकर ब्रज के साधु और संतों में आक्रोश पनपा था। पिछले दिनों महापंचायत कर उनके ब्रज चौरासी कोस में प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया गया था। रिपोर्ट दर्ज करने के लिए एसएसपी को प्रार्थना पत्र दिया गया। शनिवार को करीब दो बजे प्रदीप मिश्रा राधारानी से माफी मांगने उनके मंदिर पहुंचे हैं।

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp