मथुरा: Student Have Sex with Teacher आधुनिकता की इस रेस में लोग इतनी तेजी से आगे बढ़ रहे हैं कि आप सोच भी नहीं सकते हैं। गांव से लेकर शहर तक हर कोई अधुनिक होने की रेस में लगा है। लेकिन इस रेस में हम नैतिकता को तेजी से खो रहे हैं, जिसका अंदाजा शायद किसी को नहीं है। वहीं, इस रेस में बच्चे भी समय से पहले बड़े हो जा रहे हैं जिसका घातक नतीजा इन दिनों देखने को मिल रहा है। नैतिकता खोने का ऐसा ही एक मामला मथुरा से सामने आया है, जहां 10वीं के छात्र ने स्कूल टीचर को ब्लैकमेल कर शोषण किया है।
Student Have Sex with Teacher मिली जानकारी के अनुसार मामले का खुलासा तब हुआ जब पीड़िता ने डीसीपी से कॉन्टैक्ट कर पूरे मामले की जानकारी दी। पीड़िता की मानें तो छात्र पढ़ाई में कमजोर था, जिसके चलते पीड़िता ने उसे एक्सट्रा क्लास देने का फैसला किया। पीड़िता उसे ज्यादा समय देने लगी। इसी दबात का फायदा उठाकर छात्र पीड़िता के करीब आ गया और उसके वीडियो बनाने लगा। फिर एक दिन वीडियो दिखा ब्लैकमेल करने लगा और शोषण करने लगा।
वहीं, छात्र की हरकतों से परेशान पीड़िता ने उससे दूरी बना ली और फोन भी उठाना बंद कर दिया। पीड़िता ने फोन उठाना बंद किया तो छात्र ने वीडियो गांव के ही अन्य युवकों को दे दिया, जिसके बाद उन्होंने भी वाट्सएप पर वीडियो भेजकर ब्लैकमेल करने लगे। तीनों युवक पीड़िता पर अपने पास आने का दबाव बनाने लगे, जिसके बाद शिक्षिका ने खुदकुशी का प्रयास किया। इतना ही नहीं पीड़िता ने स्कूल भी छोड़ दिया।
अंतत: पीड़िता ने डीसीपी सिटी से संपर्क किया। उन्होंने घटना की गंभीरता को देखते हुए तत्काल एक्शलन लिया और तीनों आरोपियों को धर दबोचा। पीड़िता चाहती है कि सभी जगह से वीडियो डिलीट हो जाए। उसे मुकदमा नहीं लिखाना पड़े। पुलिस ने भरोसा दिलाया कि पूरी मदद होगी। पहचान गोपनीय रहेगी और आरोपी भी जेल जाएंगे।
दिल्ली के ‘आप’ विधायक भारती को अदालत ने आरोप तय…
22 hours agoसुलतानपुर में 12 वीं कक्षा की छात्रा के साथ सामूहिक…
22 hours ago