मथुरा (उप्र), सात अक्टूबर (भाषा) उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले के जैत थाना क्षेत्र में सोमवार को दिल्ली-आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक ट्रक की टक्कर से बाइक पर सवार दो लोगों की मौत हो गयी जबकि चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।
मथुरा जिले के जैत थाने के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) अश्विनी कुमार ने बताया कि जैत गांव की सिंघार मोहल्ला निवासी महिला भगवान देई छटीकरा जाने के लिए बाइक पर सवार होकर जा रही थी, तभी पीछे से आए तेज रफतार ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी।
एसएचओ ने बताया कि हादसे में मरने वाले की शिनाख्त भगवान देई और सूबसेन के तौर पर हुयी है। उन्होंने बताया कि बाइक चला रहा रामबाबू गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे अस्पताल में भर्ती करा दिया।
उन्होंने बताया कि दोनों मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।
भाषा सं आनन्द रंजन
रंजन
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)