मथुरा (उप्र), 12 नवंबर (भाषा) आगरा-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित मथुरा की एक रिफाइनरी में मंगलवार शाम आग लगने से आठ लोग झुलस गए, जिनमें से तीन की हालत गंभीर होने के चलते उन्हें उपचार के लिए दिल्ली भेजा गया है। रिफाइनरी की एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
मथुरा रिफाइनरी की सीनियर कारपोरेट मैनेजर डॉ. रेणु पाठक ने एक आधिकारिक बयान में कहा कि मथुरा रिफाइनरी में पिछले डेढ़ माह से रखरखाव के लिए काम बंद था और आज कार्य शुरू किया गया, तभी रिफाइनरी के मुख्य संयंत्र से संबंधित ‘एवीयू यूनिट’ में एक धमाके के साथ आग लग गई।
उन्होंने बताया कि इस घटना में करीब एक दर्जन लोग प्रभावित हो गए, जिनमें से आठ कर्मचारियों को झुलसने के कारण पहले रिफाइनरी के ही अस्पताल में उपचार देने का प्रयास किया गया और उनमें से तीन कर्मचारियों की गंभीर स्थिति को देखते हुए दिल्ली के अपोलो अस्पताल भेजा गया है।
पाठक ने बताया कि एक कर्मचारी के बारे में ज्ञात हुआ है कि वह पचास प्रतिशत जला है, दो अन्य लगभग बीस प्रतिशत जले हैं। उन्होंने बताया कि पांच लोगों का फिलहाल मथुरा रिफाइनरी के ही अस्पताल में उपचार किया जा रहा है।
रिफाइनरी के जनसंपर्क अधिकारी (पीआरओ) ने बताया कि अब मथुरा रिफाइनरी में स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है और आग पर पूरी तरह काबू पा लिया गया है। उन्होंने बताया कि रिफाइनरी प्रबंधन ने घटना के कारणों की जांच करने के आदेश जारी किए हैं।
इसके पहले, सूत्रों ने बताया कि इस घटना में करीब 10 से 12 लोग झुलस गए हैं। पहले इन सभी को रिफाइनरी के ही रिफाइनरी नगर स्थित अस्पताल में ले जाया गया, जहां कुछ लोगों का तो स्थानीय स्तर पर ही इलाज शुरू कर दिया गया, किंतु उनमें से चार लोगों की स्थिति नाजुक देखते हुए उन्हें शहर के एक निजी अस्पताल में रेफर किया गया है।
सूत्रों के अनुसार, उस समय जोरदार धमाके के साथ रिफाइनरी की मुख्य इकाई में आग लग गई, जब करीब डेढ़ माह काम बंद रहने के बाद इकाई को पुनः: चालू किया जा रहा था।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, जोरदार धमाके के साथ भारतीय तेल निगम (आईओसीएल) के इस तेल शोधक कारखाने में आग लग गई, जिसकी लपटें कई किलोमीटर दूर से भी दिखाई दे रही थीं।
पुलिस ने सुरक्षा एवं व्यवस्था के कारणों से काफी देर तक रिफाइनरी के सामने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग पर वाहनों की आवाजाही रोक दी थी।
रिफाइनरी थाना के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) सोनू कुमार ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि आज करीब साढ़े आठ-नौ बजे के बीच रिफाइनरी में जोरदार धमाके के साथ आग लग गई, जिससे वहां मुख्य इकाई पर मौजूद कई कर्मचारियों के प्रभावित होने की जानकारी मिली है।
इस बीच, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को घायलों का गुणवत्तापूर्ण उपचार सुनिश्चित करने और राहत कार्य की निगरानी का निर्देश दिया।
भाषा सं आनन्द शफीक शफीक
शफीक
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
मीरापुर में मानक से बड़ा झंडा लगाने के आरोप में…
18 mins agoमथुरा की रिफाइनरी में लगी आग, 10 से अधिक लोग…
2 hours ago