मथुरा (उप्र), पांच नवंबर (भाषा) मथुरा जिले के बरसाना थाना क्षेत्र के एक गांव में मंगलवार को दो पक्षों के बीच हिंसक झड़प के दौरान चार पहिया वाहन की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी।
पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी और कहा कि पीड़ित पक्ष की तहरीर पर हत्या का मामला दर्ज किया गया है।
पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) त्रिगुण बिसेन ने बताया कि बरसाना थाना क्षेत्र के रकौली गांव में पीड़ित हीरा लाल (50) दो पक्षों के बीच विवाद में एक बोलेरो वाहन की चपेट में आने से घायल हो गये।
उन्होंने कहा कि पीड़ित को बरसाना के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, लेकिन चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
पुलिस के मुताबिक, गांव में बच्चों के दो समूहों के बीच झड़प शुरू हुई और बाद में इस लड़ाई में दोनों पक्षों के बड़े-बुजुर्ग भी शामिल हो गए और एक-दूसरे पर लाठियों से हमला कर दिया।
पुलिस ने कहा, ‘जब हीरा लाल घटनास्थल पर पहुंचे, तो दूसरे समूह के एक सदस्य ने अपनी बोलेरो गाड़ी उन पर चढ़ा दी। वह गंभीर रूप से घायल हो गए और उन्हें सीएचसी बरसाना ले जाया गया।’
एसपी ने कहा कि मृतक के भाई समंदर की शिकायत के आधार पर 14 लोगों के खिलाफ हत्या के आरोप में मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है, लेकिन एहतियात के तौर पर मौके पर पुलिस तैनात कर दी गई है। उन्होंने बताया कि मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
भाषा सं आनन्द
जोहेब
जोहेब
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
ट्रक में फंसकर 300 मीटर तक घिसटते रहे युवक
9 hours agoसमाज को बांटने का काम कर रहे कांग्रेस और उसका…
9 hours ago