मथुरा में पटाखे फोड़ने को लेकर दो पक्षों में झगड़े में एक व्यक्ति की मौत |

मथुरा में पटाखे फोड़ने को लेकर दो पक्षों में झगड़े में एक व्यक्ति की मौत

मथुरा में पटाखे फोड़ने को लेकर दो पक्षों में झगड़े में एक व्यक्ति की मौत

Edited By :  
Modified Date: October 14, 2024 / 01:55 PM IST
,
Published Date: October 14, 2024 1:55 pm IST

मथुरा (उप्र), 14 अक्टूबर (भाषा) उत्तर प्रदेश में मथुरा जनपद के एक गांव में पटाखे फोड़ने को लेकर दो पक्षों में हुए विवाद में एक व्यक्ति की मौत हो गई।

पुलिस ने इस मामले में एक व्यक्ति और उसके तीन पुत्रों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास शुरु कर दिए हैं।

पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) त्रिगुण बिसेन ने बताया कि रविवार की रात थाना शेरगढ़ के सेही गांव में पटाखे फोड़ने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। दोनों ओर से एक-दूसरे पर ईंट, पत्थर व लाठी-डण्डे बरसाए गए। इस दौरान प्रतिवादी पक्ष ने वादी पक्ष के ठाकुर लाल के चचेरे भाई संजू (45) को पकड़ लिया।

उन्होंने उसकी लाठी-डंडों से पिटाई कर दी और मौके से फरार हो गए। संजू के परिजन उसे अस्पताल लेकर गए लेकिन उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया।

थाना प्रभारी नीरज सिंह ने बताया कि ठाकुर लाल ने डालू उर्फ डालचंद और उसके तीन बेटों मुकेश, सुरेश व राजकुमार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।

उन्होंने बताया कि अब गांव में शांति है तथा पुलिस चारों आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास कर रही है।

भाषा सं जफर गोला

गोला

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)