मथुरा के मगोर्रा थाने का दरोगा महिला उपनिरीक्षक से दुष्कर्म के प्रयास में गिरफ्तार |

मथुरा के मगोर्रा थाने का दरोगा महिला उपनिरीक्षक से दुष्कर्म के प्रयास में गिरफ्तार

मथुरा के मगोर्रा थाने का दरोगा महिला उपनिरीक्षक से दुष्कर्म के प्रयास में गिरफ्तार

Edited By :  
Modified Date: March 21, 2025 / 04:54 PM IST
,
Published Date: March 21, 2025 4:54 pm IST

मथुरा (उप्र), 21 मार्च (भाषा) मथुरा जिले के मगोर्रा थाने में एक पुलिस उपनिरीक्षक (दरोगा) के खिलाफ कथित तौर पर एक महिला उपनिरीक्षक के साथ दुष्कर्म का प्रयास करने का मामला दर्ज किया गया है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि इस मामले में आरोपी दरोगा को गिरफ्तार कर लिया गया है।

पुलिस ने पीड़िता के आरोप के हवाले से बताया कि मगोर्रा थाने के दरोगा मोहित राणा बुधवार रात शराब के नशे में महिला दरोगा के कमरे में घुस गया और उसके साथ छेड़छाड़ करने लगा।

पुलिस के मुताबिक जब महिला दरोगा ने विरोध किया तो वह जबर्दस्ती करने पर उतर आया। महिला दरोगा ने आरोपी को धक्का देकर किसी तरह इज्जत बचाई।

महिला दरोगा ने बृहस्पतिवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) शैलेश कुमार पाण्डेय से मिलकर शिकायत की।

पीड़िता ने अपनी शिकायत में यह भी कहा है कि उक्त दरोगा ने पहले उसे अपने मोबाइल में ‘सेव’ अश्लील फिल्म एवं दृश्य दिखाने का भी प्रयास किया और मना करने पर भी नहीं माना।

एसएसपी ने एसपी (ग्रामीण) त्रिगुण बिसेन एवं पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) आलोक सिंह को मामले की जांच कर कार्यवाही करने के निर्देश दिए।

पुलिस के अनुसार मोहित राणा को जब थाने बुलाकर पूछताछ करने की कोशिश की गयी तो उसने पुलिसकर्मियों को चकमा देकर भागने का प्रयास किया। उसने अपनी ‘स्मार्ट वॉच’ एवं मोबाइल फोन को फेंककर अश्लील फिल्म एवं फोटो आदि नष्ट करने का भी प्रयास किया।

दोनों वरिष्ठ अधिकारियों ने जांच में आरोप सही पाया तथा सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कराकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया । अदालत ने आरोपी को बृहस्पतिवार को ही जेल भेज दिया।

एसपी ग्रामीण बिसेन ने बताया कि आरोपी दरोगा मोहित राणा बुलंदशहर का रहने वाला है और पिछले सात माह से मगोर्रा थाने में तैनात है। उसका एक मकान मुजफ्फरनगर में भी है। उसके मोबाइल फोन की तलाश की जा रही है।

भाषा सं आनन्द नरेश राजकुमार

राजकुमार

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)