लखनऊ, 27 जुलाई (भाषा) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की पूर्व सांसद मेनका गांधी ने इलाहाबाद उच्च न्यायालय की लखनऊ पीठ में एक याचिका दायर कर सुल्तानपुर लोकसभा क्षेत्र से समाजवादी पार्टी के सांसद राम भुआल निषाद के निर्वाचन को चुनौती दी है ।
मेनका गांधी निषाद से 43,174 मतों के अंतर से हार गई थीं। उन्होंने शनिवार को अदालत की रजिस्ट्री में चुनाव याचिका दायर की।
याचिका पर 30 जुलाई को सुनवाई हो सकती है।
याचिका में मेनका गांधी ने आरोप लगाया कि निषाद ने हालिया लोकसभा चुनाव में नामांकन दाखिल करते समय प्रस्तुत हलफनामे में अपने आपराधिक इतिहास से संबंधित जानकारी छिपाई थी।
इसमें दावा किया गया कि निषाद के खिलाफ 12 आपराधिक मामले लंबित हैं, जबकि उन्होंने अपने चुनावी हलफनामे में केवल आठ मामलों की जानकारी दी है।
याचिका में दावा किया गया है कि निषाद ने गोरखपुर जिले के पिपराइच थाने और बड़हलगंज थाने में दर्ज आपराधिक मामलों की जानकारी छिपाई है।
याचिका में उच्च न्यायालय से निषाद के निर्वाचन को रद्द करने और मेनका गांधी को निर्वाचित उम्मीदवार घोषित करने का आग्रह किया गया है।
भाषा सं जफर शोभना
शोभना
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
मथुरा की रिफाइनरी में लगी आग, आठ लोग झुलसे
8 hours agoमीरापुर में मानक से बड़ा झंडा लगाने के आरोप में…
8 hours agoमथुरा की रिफाइनरी में लगी आग, 10 से अधिक लोग…
9 hours ago