मेरठ (उप्र), 12 अक्टूबर (भाषा) मेरठ जिले के परतापुर थाना क्षेत्र में पारिवारिक कलह के कारण फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या की कोशिश कर रहे एक युवक को पुलिसकर्मियों ने बचाया।
अपर पुलिस अधीक्षक अंतरिक्ष जैन ने बताया कि पारिवारिक कलह के कारण उपलहेडा गांव निवासी आदित्य नामक युवक ने शुक्रवार को पुलिस को सूचना दी कि वह परिवार वालों से परेशान होकर खुदकुशी करने जा रहा है।
सूचना मिलते ही पुलिस युवक के घर पहुंची और उसे आत्महत्या करने से रोक लिया। जब पुलिस मौके पर पहुंची तब आदित्य कमरे की छत में लगे कुंडे में रस्सी का फंदा डालकर लटकने की कोशिश कर रहा था। पुलिस ने दरांती से रस्सी काट कर आदित्य को नीचे उतारा।
परतापुर थाने की पुलिस के अनुसार, युवक ने बताया कि उसने अपने भाइयों से कुछ रकम उधार ली थी जिसमें से कुछ रकम वह चुका नहीं पाया था और इसी को लेकर परिवार वाले उसे परेशान कर रहे हैं।
भाषा सं जफर गोला
गोला
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
उत्तर प्रदेश में चरित्र पर संदेह होने पर पति ने…
2 hours agoउप्र : पांच साल की मासूम से दुष्कर्म के दोषी…
3 hours ago