शाहजहांपुर में पुराने विवाद की वजह से एक युवक की गोली मारकर हत्या |

शाहजहांपुर में पुराने विवाद की वजह से एक युवक की गोली मारकर हत्या

शाहजहांपुर में पुराने विवाद की वजह से एक युवक की गोली मारकर हत्या

Edited By :  
Modified Date: December 2, 2024 / 10:37 PM IST
Published Date: December 2, 2024 10:37 pm IST

शाहजहांपुर (उप्र) दो दिसंबर (भाषा) शाहजहांपुर जिले के सदर बाजार थाना क्षेत्र में सोमवार को कथित तौर पर पुराने विवाद की वजह से एक युवक की गोली मार कर हत्या कर दी गयी। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

पुलिस अधीक्षक (एसपी) राजेश एस ने सोमवार को ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि सदर बाजार थाना क्षेत्र के ऑर्डिनेंस क्लॉथिंग फैक्टरी के रामलीला मैदान में आयुष गुप्ता (25) का कुछ दिन पहले रामलीला मेले में दुकान लगाने को लेकर किसी से विवाद हो गया था।

उन्होंने बताया कि आज आयुष रामलीला मैदान में क्रिकेट मैच देखने आया था, इसी बीच दूसरे पक्ष के लोगों ने आकर मारपीट शुरू कर दी और इस दौरान किसी ने उसे पीछे से गोली मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी।

एसपी ने बताया कि में घटना स्थल का निरीक्षण कर आस पास के लोगों और कैंट क्षेत्र में सुरक्षा गार्ड से पूछताछ की गई है। पूछताछ में पता चला कि आपस में दो लोग मार पीट कर रहे थे, तभी किसी ने आयुष को गोली मार दी।

उन्होंने बताया कि पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए तीन टीम गठित की है।

भाषा सं आनन्द धीरज

धीरज

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers