पंचायत में एक व्यक्ति की हत्या, दामाद समेत सात पर मुकदमा दर्ज |

पंचायत में एक व्यक्ति की हत्या, दामाद समेत सात पर मुकदमा दर्ज

पंचायत में एक व्यक्ति की हत्या, दामाद समेत सात पर मुकदमा दर्ज

Edited By :  
Modified Date: December 31, 2024 / 05:00 PM IST
,
Published Date: December 31, 2024 5:00 pm IST

अलीगढ़ (उप्र), 31 दिसंबर (भाषा) अलीगढ़ जिले के इगलास क्षेत्र में पंचायत के दौरान एक अधेड़ व्यक्ति पर उसके दामाद ने अपने साथियों के साथ हमला किर दिया जिसके कारण उसकी मौत हो गई। पुलिस क्षेत्राधिकारी भावरे दीक्षा अरुण ने बतााया कि यह घटना सोमवार को नगला बलराम में हुई।

पुलिस ने इस मामले में समीर समेत सात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। रिगसपुरी गांव के निवासी पीड़ित निसार खान को उसकी बेटी आसमा ने फोन कर बताया था कि उसके ससुराल के लोग शादी में कम दहेज लाने की बात कहकर प्रताड़ित कर रहे हैं।

उन्होंने बताया कि खान अपनी बेटी की ससुराल नगला बलराम पहुंचा। मामले को सौहार्दपूर्ण ढंग से हल करने के लिए पंचायत बुलायी गयी। इस दौरान दोनों पक्षों के बीच विवाद हो गया और खान के दामाद समीर तथा उसके छह साथियों ने खान तथा उनके परिजनों पर लाठी और ईंटों से हमला कर दिया।

अरुण ने बताया कि इस घटना में खान गम्भीर रूप से घायल हो गया और अस्पताल ले जाते समय उसकी रास्ते में ही मौत हो गयी। उसकी पत्नी और बेटे सहित परिवार के चार अन्य सदस्य गंभीर रूप से घायल हो गए हैं जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

उन्होंने बताया कि पुलिस ने मामले में समीर समेत सात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। सभी आरोपी फिलहाल फरार हैं। पुलिस उनकी तलाश में जुटी है।

भाषा सं. सलीम मनीषा संतोष

संतोष

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers