बरेली (उप्र) 10 नवम्बर (भाषा) बरेली जिले के आंवला थाना क्षेत्र में एक युवक की पत्थर से प्रहार कर हत्या कर दी गयी। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।
पुलिस के अनुसार मामले में दो संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
अपर पुलिस अधीक्षक (नगर) मानुष पारीक ने बताया कि शनिवार रात को थाना आंवला क्षेत्र के एक गांव में शरीफ अहमद (22) की उसके सिर पर ईंट से वार कर हत्या किए जाने की सूचना मिली जिसके बाद फील्ड यूनिट एवं स्थानीय पुलिस घटनास्थल पहुंची। अहमद के परिजनों से मिली तहरीर के आधार पर अभियोग पंजीकृत किया गया है।
पारीक ने बताया कि पुलिस को घटनास्थल से नशीले पदार्थ मिले हैं, जिसमें इंजेक्शन समेत अन्य चीजें शामिल हैं।
उनके मुताबिक, घर वालों का भी कहना है कि अहमद नशे का आदी था।
उन्होंने कहा कि गांव के नशे के आदी दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
भाषा सं आनन्द नोमान
नोमान
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
एक ही घर की पांच महिलाओं की हत्या मामले में…
5 hours agoRojgar Mission In UP : युवाओं को बड़ी सौगात देने…
6 hours agoआगरा के युवक ने लखनऊ के होटल में चार बहनों,…
7 hours ago