गोंडा, 21 मार्च (भाषा) उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में शुक्रवार अपराह्न दो पक्षों के बीच हुए विवाद में एक व्यक्ति की मौत हो गई। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने सुसंगत धाराओं में चार आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी गिरफ्तारी के लिए चार टीमें गठित कर दी हैं।
अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी राधेश्याम राय ने यहां बताया कि जिले के तरबगंज थानाक्षेत्र के शीशौ गांव में पुराने जमीन विवाद को लेकर श्रीचंद और भगौती में मारपीट हो गई।
उन्होंने बताया कि विवाद बढ़ने पर एक पक्ष ने दूसरे पर देशी सुतली से बना हुआ बम फेंक दिया, जिसके परिणामस्वरूप अपने घर की छत पर बैठे राम शंकर मिश्रा (55) गंभीर रूप से घायल हो गए।
अधिकारी ने बताया कि मिश्रा को अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।
उन्होंने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय थाने के पुलिसकर्मियों समेत वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे।
अधिकारी ने बताया कि मामले में चार आरोपियों के खिलाफ हत्या का नामजद मुकदमा दर्ज कर उनकी गिरफ्तारी के लिए चार टीमें लगाई गई हैं।
उन्होंने बताया कि मौके पर शांति व्यवस्था कायम है और गांव में सुरक्षा के लिए पुलिस बल तैनात किया गया है।
पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
भाषा सं जफर जितेंद्र
जितेंद्र
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)