आगरा में ‘कंप्रेसर’ फटने से एक व्यक्ति की मौत |

आगरा में ‘कंप्रेसर’ फटने से एक व्यक्ति की मौत

आगरा में ‘कंप्रेसर’ फटने से एक व्यक्ति की मौत

Edited By :  
Modified Date: August 29, 2024 / 07:45 PM IST
,
Published Date: August 29, 2024 7:45 pm IST

आगरा, 29 अगस्त (भाषा) आगरा के ट्रांसपोर्ट नगर में बृहस्पतिवार को वाहनों के पुर्जों की दुकान में ‘कंप्रेसर’ फटने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस के अनुसार मृतक की पहचान सद्दाम के रूप में हुई है, जो दुकान में 10-15 वर्ष से काम कर रहा था।

पुलिस के अनुसार कंप्रेसर फटने से दुकान की छतें ध्वस्त हो गईं और दीवारें गिर गईं, आस-पास की दुकानों में काम कर रहे कारीगर और लोग दहशत में आ गए। हरीपर्वत थाने के निरीक्षक आलोक कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस जांच पता चला है कि कंप्रेसर हवा की अधिक दबाव की वजह से फटा है।

उन्होंने कहा कि कार्यशाला का मालिक साजिद मृतक का रिश्तेदार भी बताया जा रहा है। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है, परिजनों ने कोई कार्रवाई करने से मना कर दिया है।

सं भाषा जोहेब

जोहेब

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers