इटावा में युवक की गला रेतकर हत्या, आरोपी गिरफ्तार |

इटावा में युवक की गला रेतकर हत्या, आरोपी गिरफ्तार

इटावा में युवक की गला रेतकर हत्या, आरोपी गिरफ्तार

:   Modified Date:  August 31, 2024 / 08:09 PM IST, Published Date : August 31, 2024/8:09 pm IST

इटावा (उप्र), 31 अगस्त (भाषा) इटावा जिला मुख्यालय के सिविल लाइंस थाना क्षेत्र में शनिवार को चाय की दुकान पर एक युवक ने दूसरे युवक की गला रेतकर हत्या कर दी। पुलिस ने मौके से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

इटावा के वरिष्‍ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) संजय कुमार वर्मा ने संवाददाताओं को बताया कि सिविल लाइंस थाना क्षेत्र में रेलवे स्टेशन के बाहर शनिवार की दोपहर एक चाय की दुकान पर दो युवकों के बीच विवाद हो गया।

उन्होंने बताया कि एक युवक ने साथी युवक के गले पर पांच छह बार चाकुओं से प्रहार किया और गला रेतकर उसकी हत्या कर दी। मृतक की पहचान राजू यादव और हत्या के आरोपी की पहचान जितेन्‍द्र कुमार मौर्य के रूप में हुई है।

एसएसपी ने बताया कि कि मृतक राजू यादव जुगरामऊ थाना क्षेत्र के फ्रेंड्स कालोनी का रहने वाला था और पहले जितेंद्र कुमार मौर्य की नर्सरी में काम करता था।

इस बीच जितेंद्र कुमार का प्रेम प्रसंग राजू की बहन से हो गया और डेढ़ साल पूर्व दोनों ने भागकर शादी कर ली थी, इससे राजू के परिवार के लोग नाराज थे।

यह मामला अदालत में पहुंचा और लड़की के नाबालिग होने की वजह से अदालत ने शादी को अमान्य करार दिया।

अधिकारी ने बताया कि जितेंद्र कुमार अब फिर से राजू पर उसकी बहन से अपनी शादी के लिए दबाव बना रहा था, लेकिन राजू शादी का विरोध कर रहा था।

उन्होंने कहा कि जितेन्‍द्र ने इसी रंजिश के चलते आज दोपहर को राजू को बुलाकर उसकी हत्या कर दी।

पुलिस ने जितेंद्र को मौके से गिरफ्तार कर लिया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है।

भाषा सं आनन्द संतोष

संतोष

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)