एटा (उप्र) दो दिसंबर (भाषा) एटा जिले के मिरहची थाना क्षेत्र में सोमवार को एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गयी और पुलिस ने शुरुआती जांच के आधार पर गला दबाकर हत्या किये जाने की आशंका जताई है।
मिरहची थाना की प्रभारी नीता माहेश्वरी ने बताया कि प्रभाकर उर्फ सूरज (22) का शव उसके घर के आंगन में मिला।
उन्होंने बताया कि प्रारंभिक जांच में ऐसा प्रतीत होता है कि उसकी गला दबाकर हत्या की गयी है।
वहीं पोस्टमार्टम गृह पर आये मृतक के बड़े भाई हरेन्द्र ने बताया कि प्रभाकर की हत्या एक सोची समझी साजिश के तहत की गयी है।
हरेन्द्र ने अपने एक रिश्तेदार पर आरोप लगाया कि एक प्लाट हड़पने के लिए उन्होंने साजिश के तहत हत्या कराई है।
वहीं नीता माहेश्वरी ने कहा कि पुलिस घटना की जांच कर रही है। उन्होंने कहा कि पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजकर अग्रिम विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है।
भाषा सं आनन्द
धीरज
धीरज
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)